Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश बॉर्डर खोलो, सेना भेजो… iTV सर्वे में लोगों ने की हिंदुओं को बचाने की अपील

बांग्लादेश बॉर्डर खोलो, सेना भेजो… iTV सर्वे में लोगों ने की हिंदुओं को बचाने की अपील

नई दिल्ली: इस समय बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है. वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक प्रदर्शनों के बीच सोमवार को इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया.

violence in bangladesh
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2024 21:43:47 IST

नई दिल्ली: इस समय बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है. वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसक प्रदर्शनों के बीच सोमवार को इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया. शेख हसीना अभी भारत में हैं और उनकी यूरोप के किसी देश में शरण लेने की बात चल रही है. वहीं बांग्लादेशी सेना ने कहा है कि जल्द ही अंतरिम सरकार गठित कर दी जाएगी जो देश को चलाएगी. इन सबके बीच अल्पसंख्यक समुदाय अपने को मुश्किल में महसूस कर रहा है. प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को अपना निशाना बना रहे हैं. उन्हें डर है कि जब सत्ता पर कट्टर इस्लामिक समूह काबिज हो जाएंगे तो हालात और खराब हो सकते हैं, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. बांग्लादेश में हिंसा और हंगामे के बीच हिन्दू अल्पसंख्यक आबादी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा क्या है?

टार्गेटेड अटैक- 8.00%
लूटपाट और हिंसा-13.00%
महिलाओं पर अत्याचार- 34.00%
पलायन का ख़तरा- 42.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. भारत सरकार को बांग्लादेश में हिन्दू आबादी की रक्षा के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?

हिन्दू परिवारों को पूरी मदद- 47.00%
बांग्लादेशी सेना से बातचीत- 29.00%
पीस कीपिंग टुकड़ी भेजे भारत- 7.00%
यूएन पर दखल का दबाव-14.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. क्या बांग्लादेश में सताए जा रहे हिन्दू परिवारों के लिए भारत को बॉर्डर खोल देने चाहिए?

हिन्दू परिवारों को शरण दे- 52.00%
हिन्दू परिवारों को शरण नहीं दे- 10.00%
सभी के लिए बॉर्डर खोले जाएं- 6.00%
बॉर्डर पर शरणार्थी कैंप बनाए- 30.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. बांग्लादेश में हिंसा और हंगामे के पीछे आप सबसे बड़ी वजह क्या मानते हैं?

चीन की साज़िश- 32.00%
ISI की करतूत- 24.00%
आरक्षण विरोधी आंदोलन- 20.00%
शेख़ हसीना का अड़ियल रूख- 13.00%
कह नहीं सकते- 11.00%

Q. शेख़ हसीना के सत्ता से हटने का भारत-बांग्लादेश के रिश्तों पर क्या असर होगा?

रिश्ते ख़राब होंगे- 46.00%
रिश्तों पर असर नहीं- 21.00%
पाक-चीन का दखल बढ़ेगा- 24.00%
कह नहीं सकते- 9.00%

ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी