पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा किये गये ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है और संयुक्त राष्ट्र समेत दुनिया भर के देशों को फोन कर गिड़गिड़ा रहा है. पाकिस्तान को नसीहत मिली है कि वह तनाव को कम करने के लिए काम करे और संयम बरते. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सीमा पार आतंकी शिविरों पर भारत के एयरस्ट्राइक के बाद मामले को आगे नहीं बढ़ाने और तनाव कम करने के संकेत दिये हैं.
डार ने कहा कि 26 अलग-अलग देशों के प्रमुखों से बात की है. सभी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों को मौजूदा तनाव को और आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए. पाकिस्तान ने इन देशों को आश्वासन दिया है कि हम पूर्ण संयम बरतेंगे. पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का मुंहतोड़ जवाब दिया है. ये बात अलग है कि विदेश मंत्री ने यह नहीं बताया कि क्या जवाब दिया है और उससे भारत का क्या नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम नियंत्रण रेखा से 230 किलोमीटर दूर है. वो कहते हैं कि कश्मीर में सात लाख सैनिक तैनात हैं, फिर इतना बड़ा हमला कैसे हुआ. भारत ने पुलवामा हमले के बाद भी अपने हिसाब से नैरेटिव बनाया था और पहलगाम हमले के बाद भी वही कर रहा है. एकतरफा सिंधु जल समझौता तोड़ दिया, दुनिया का कौन सा ऐसा देश है जो अपने हिस्से का पानी छोड़ देगा.
हम अपनी तरफ से संयम बरत रहे हैं लेकिन भारत ने यदि फिर से आक्रामक कार्रवाई की तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. डार ने आगे जोड़ा उन्होंने स्पेन के विदेश मंत्री और इटली के गृह मंत्र से बात की है. दुनिया भर के देशों को बता रहे हैं कि वस्तुस्थिति क्या है.
ये भी पढ़ें-
पूरी तैयारी से आया था भारत मारकर चला गया…भरी संसद में गिड़गिड़ाये शहबाज, मोदी ने मुंह तोड़ दिया!