Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Operation Sindoor: पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का दावा- ‘भारत के 80 जहाजों ने हमला किया’

Operation Sindoor: पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का दावा- ‘भारत के 80 जहाजों ने हमला किया’

7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस ऑपरेशन पर तीखी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि भारत के 80 जहाजों ने पाकिस्तान की पांच जगहों पर कायरतापूर्ण हमले किए. उन्होंने इसे युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी. हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया न कि किसी सैन्य या नागरिक सुविधा को.

Operation Sindoor
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2025 17:43:03 IST

Operation Sindoor: 7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस ऑपरेशन पर तीखी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि भारत के 80 जहाजों ने पाकिस्तान की पांच जगहों पर कायरतापूर्ण हमले किए. उन्होंने इसे युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी. हालांकि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया न कि किसी सैन्य या नागरिक सुविधा को.

शहबाज शरीफ का बयान

शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान की पांच जगहों बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद पर 80 जहाजों से कायरतापूर्ण हमले किए. भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है और जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना और जनता एकजुट हैं और हम दुश्मन के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे. शरीफ ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई. जिसमें सैन्य और खुफिया नेतृत्व शामिल हुआ.

पाकिस्तान का अतिरंजित दावा

शहबाज शरीफ के 80 जहाजों के दावे को भारतीय अधिकारियों और रक्षा विशेषज्ञों ने अतिरंजित और भ्रामक बताया. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के राफेल जेट्स, सुखोई-30 MKI, और मिराज-2000 विमानों ने 24 मिसाइल हमले किए. जिनमें स्कैल्प, हैमर, ब्रह्मोस और लोइटरिंग म्यूनिशन का इस्तेमाल हुआ. कुल नौ ठिकानों बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, सियालकोट, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू और बाग पर हमले किए गए. भारतीय सेना ने किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया और नागरिक नुकसान से बचने के लिए सटीक हथियारों का उपयोग किया. शहबाज के दावे को पाकिस्तान की घरेलू जनता को भड़काने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने की कोशिश माना जा रहा है.

पाकिस्तानी सेना का दोहरा चरित्र

ऑपरेशन के बाद मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मौजूदगी ने उनके आतंकवाद समर्थक रवैये को उजागर किया. ट्रैक्टरों में लाशें लाई गईं और सैन्य अधिकारियों को मातम मनाते देखा गया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिससे पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल उठे. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा पाकिस्तान आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है. उनकी सेना का आतंकियों के प्रति प्रेम उनकी नीति का हिस्सा है.

भारतीय पक्ष- कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह की बेबाकी

7 मई को नई दिल्ली में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन की जानकारी दी. कर्नल सोफिया ने बताया हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जिन्हें खुफिया जानकारी के आधार पर चुना गया. विंग कमांडर व्योमिका ने कहा भारत किसी भी जवाबी दुस्साहस के लिए तैयार है. भारतीय सेना ने हमलों के वीडियो जारी किए, जिनमें आतंकी ठिकानों की तबाही साफ दिखी.

ये भी पढ़ें-

Operation Sindoor: आधी रात भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, दागी 24 मिसाइलें, जैश-लश्कर का मुख्यालय तबाह, 30 मारे गये

आधी रात और मसूद अजहर जैश के ठिकाने धुंआ-धुंआ, जानिए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के लिए भारत ने बहावलपुर को क्यों चुना