Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विनेश फोगाट को लेकर विपक्ष ने किया कुछ ऐसा कि कुर्सी छोड़ हट गये धनखड़

विनेश फोगाट को लेकर विपक्ष ने किया कुछ ऐसा कि कुर्सी छोड़ हट गये धनखड़

नई दिल्ली। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने को लेकर देश में जबरदस्त राजनीति की जा रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल विनेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। राज्यसभा में आज विपक्षी पार्टियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में […]

जगदीप धनखड़
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2024 12:34:03 IST

नई दिल्ली। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने को लेकर देश में जबरदस्त राजनीति की जा रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल विनेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। राज्यसभा में आज विपक्षी पार्टियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो जगदीप धनखड़ ने मना कर दिया।

पूरा देश विनेश के लिए दुखी

सभापति ने कहा कि विनेश के लिए पूरा देश दुखी है। यहां राजनीतिकरण मत करो। उसे वो सब मिलेगा जो पदक विजेता को मिलना चाहिए। हम पूरा सम्मान देंगे। उसकी पूरी सहायता करेंगे। आप सबसे आग्रह है कि इस पर राजनीति करना छोड़ दो। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने सदन से वाकआउट कर दिया। फिर धनखड़ नाराज हो गए और कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता केंद्र बनाना चाहते हैं। अध्यक्ष की गरिमा धूमिल करना चाहते हैं।

भाग नहीं रहा लेकिन…

धनखड़ ने आगे कहा कि सदन इस वक़्त देश की रूलिंग पार्टी के अध्यक्ष को यहां पर देख रही है। विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यहां उपस्थित है। हाल के दिनों में मैं देख रहा हूं कि जिस तरह से पत्र, अखबार और शब्दों के माध्यम से मेरे खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है। ये चुनौती ये मुझे नहीं बल्कि सभापति पद को दे रहे हैं। ये लोग ऐसा सोचते हैं कि इस पद पर बैठा आदमी पद के लायक नहीं है। धनखड़ ने कहा कि मुझे जितना सदन का समर्थन मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। मैं भाग नहीं रहा हूं लेकिन जयराम नरेश आप मुझपर हंसिए मत। मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने में सक्षम नहीं हूं।

 

राहुल पर मेहरबान पाकिस्तान ने भेजे आम, भाजपा ने पूछा पड़ोसी आम भेज रहा या साजिश का पैगाम!