Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमारे संस्कार और मूल्य RSS की नींव हैं… अलीगढ़ में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

हमारे संस्कार और मूल्य RSS की नींव हैं… अलीगढ़ में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

पांच दिवसीय दौरे पर यूपी के अलीगढ़ पहुंचे मोहन भागवत ने एचबी इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सभी वर्गों को समान आदर और सम्मान देना चाहिए, यही हमारा धर्म है और यही हमारी संस्कृति भी है।

Mohan Bhagwat
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2025 21:49:49 IST

अलीगढ़/लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदू समाज से जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए एक बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म के अंदर सभी वर्गों में समरसता और समानता बनाने के लिए ‘एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान’ की नीति को अपनाना होगा।

पांच दिवसीय दौरे पर यूपी के अलीगढ़ पहुंचे मोहन भागवत ने एचबी इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सभी वर्गों को समान आदर और सम्मान देना चाहिए, यही हमारा धर्म है और यही हमारी संस्कृति भी है।

संस्कार और मूल्य हैं RSS की नींव

संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों से कहा कि हमें सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए संस्कार, परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को महत्व देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा समाज बनाना है जो न सिर्फ सशक्त हो, बल्कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला भी हो। भागवत ने कहा कि हमारे त्योहार सिर्फ उत्सव नहीं हैं, बल्कि सामाजिक एकता को बढ़ाने के अवसर भी हैं।

अलीगढ़ दौरे पर हैं मोहन भागवत

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इस वक्त पांच दिन के अलीगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं में स्वयंसेवकों को संबोधित किया है।एचबी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के अलावा पंचन नगरी पार्क में भी आयोजित शाखा में भागवत शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ जाएगा… राज-उद्धव के साथ आने की खबरों पर सर्वे में बोले लोग

 

Tags

rss news