Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अभिभूत हूं…पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए देश को किया धन्यवाद

अभिभूत हूं…पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए देश को किया धन्यवाद

PM Modi Birthday: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर देश-दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने उनको मिली शुभकामनाओं पर लोगों को आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जह लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, को […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 12:49:02 IST

PM Modi Birthday:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर देश-दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने उनको मिली शुभकामनाओं पर लोगों को आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जह लोग सामूहिक रूप से कार्य करेंगे, को भारत सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेगा।

पीएम ने ऐसे बिताया खास दिन

प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट कर कहा कि आज जन्मदिवस के दिन मैंने अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बिताया। मेरा मानना है कि जब हम सब इन क्षेत्रों में सामूहिक रूप से कार्य करेंगे तब हम सतत और समावेशी विकास के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों की शुभकामनाओं से उन्हें और मेहनत से काम करने की शक्ति मिली है। मैं सभी लोगों की सराहना करता हूं, जिन्होंने आज के दिन विभिन्न सामुदायिक सेवाओं के लिए खुद को समर्पित किया।

इन लोगों का अलग से जताया आभार

प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ खास लोगों का अलग से धन्यवाद जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत विदेशी नेताओं का अलग से आभार जताया है। इसके साथ ही पीएम ने जन्मदिन के अवसर पर चार अलग-अलग कार्यक्रमों को भी संबोधित किया।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना