Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nupur Sharma: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी बोले- पीएम कब तक नुपुर शर्मा को बचाएंगे?

Nupur Sharma: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ओवैसी बोले- पीएम कब तक नुपुर शर्मा को बचाएंगे?

Nupur Sharma: नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कल सुप्रीम कोर्ट ने विवादित बयान को लेकर जमकर फटकार लगाई। सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर को टीवी पर आकर देश के सामने माफी मांगने के लिए भी कहा और सभी केसों की सुनवाई एक जगह करने की अर्जी खारिज कर दी। इसी बीच देश की […]

Nupur Sharma-Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2022 13:39:19 IST

Nupur Sharma:

नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को कल सुप्रीम कोर्ट ने विवादित बयान को लेकर जमकर फटकार लगाई। सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर को टीवी पर आकर देश के सामने माफी मांगने के लिए भी कहा और सभी केसों की सुनवाई एक जगह करने की अर्जी खारिज कर दी। इसी बीच देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। हैदराबाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री कब तक नूपुर शर्मा को बचाएंगे।

सस्पेंड सजा नहीं होती है

नूपूर शर्मा के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या देश के प्रधानमंत्री अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे? प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि किसी को सस्पेंड कर देना कोई सजा नहीं होती है।

नूपुर को कब तक बचाएंगे

ओवैसी ने आगे कहा कि आप सिर्फ नुपूर शर्मा के प्रधानमंत्री नहीं हैं। आप देश की 133 करोड़ की जनता के प्रधानमंत्री हैं जिसमें 20 करोड़ के करीब मुसलमान भी रहते हैं। आप (PM) कब तक नुपूर शर्मा को बचाएंगे।

नूपुर शर्मा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कल क्या कहा था, जानिए…

टीवी पर आकर माफी मांगे

सुप्रीम कोर्ट में नूपुर की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी ली है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए।

माफी मांगने में की देरी

सर्वोच्च अदालत ने आगे कहा कि नूपुर शर्मा को माफी मांगने में और बयान वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया। कई एफआईआर के बावजूद उसके (नुपूर शर्मा) खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

सत्ता सिर पर चढ़ गई है

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं और सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।

नूपुर शर्मा अकेले जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि उनकी जान को खतरा है, तब कोर्ट ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं।

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल