Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम आतंकी हमले पर अमित शाह ने आतंकियों को ललकारा, चुन-चुन कर मारेंगे, कोई नहीं बचा पाएगा!

पहलगाम आतंकी हमले पर अमित शाह ने आतंकियों को ललकारा, चुन-चुन कर मारेंगे, कोई नहीं बचा पाएगा!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को सीधे चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि हमारे 26 लोगों को मारकर कोई यह न सोचे कि कुछ नहीं होगा. यह मोदी सरकार है जो आतंकियों को चुन-चुन कर मारती है.

Home Minister Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2025 19:22:05 IST

पहलगाम आंतकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और आतंकियों और उनके आका को सबक सिखाने की मांग हो रही है. इस बर्बर घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्तों की तलाश में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस अभियान चला रही है. पीएम मोदी ने दो टूक कहा है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जगह, समय, तरीका सब कुछ सेना तय करेगी. इस बीच गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे 26-27 लोगों को मारकर कोई यह न सोचे कि बहादुरी का काम किया है. यह कायरता है और मोदी सरकार आतंकियों को चुन-चुन कर मारेगी.

आतंकवाद को उखाड़ फेकेंगे: शाह

अमित शाह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने उत्तर पूर्व, वामपंथी उग्रवाद और कश्मीर में आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया है. अगर कोई सोचता है कि कायरतापूर्ण हमला करके जंग जीत ली है तो वो भूल कर रहा है. यह मोदी सरकार है, कोई नहीं बच पाएगा. इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे हरहाल में पूरा करेंगे.

यह मोदी सरकार है, कोई नहीं बचेगा

अमित शाह शुक्रवार को गुरुवार को दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में बोडो नेता उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के सम्मान में सड़क और प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने उत्तर पूर्व, वामपंथी उग्रवाद और कश्मीर में आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया है. अगर कोई सोचता है कि कायरतापूर्ण हमला करके जंग जीत ली है तो वो भूल कर रहा है. यह मोदी सरकार है, कोई नहीं बच पाएगा. इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे हरहाल में पूरा करेंगे.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया साथ

इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. गृह मंत्री ने अपना संकल्प दोहराया कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी. जिन्होंने भी इस बर्बर घटना को अंजाम दिया है वो जहां भी हो उसे ढूंढ निकालेंगे और उनको सजा देंगे.

ये भी पढ़ें-

आतंकियों ने हमले के लिए कश्मीर में चुनी ये 3 जगहें, इन वजहों से बदला स्पॉट, बैसरन घाटी में मचाया कोहराम!

यहां मत आओ! अपने नागरिकों को लेने से इनकार कर रहा पाकिस्तान, अटारी बॉर्डर पर लगी लंबी कतारें

 

 

Tags