Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान के गृहमंत्री की गीदड़ भभकी: भारत ने सिंधु जल संधि खत्म की तो होगी जंग!

पाकिस्तान के गृहमंत्री की गीदड़ भभकी: भारत ने सिंधु जल संधि खत्म की तो होगी जंग!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाये हैं जिसमें सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना शामिल है. इसके बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ व पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बाद अब गृहमंत्री मोहिसिन नकवी ने जंग की धमकी दी है.

Pakistan Home Minister Mohsin Naqvi
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2025 21:51:35 IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाये हैं जिसमें सिंधु जल संधि को सस्पेंड करना सबसे प्रमुख है. भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को सीधे सीधे धमकी दी है. शहबाज शरीफ ने कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान के पानी को रोकने की कोशिश की तो पाकिस्तान की सेना इसका करारा जवाब देगी। शहबाज ने कहा, “भारत को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और हम अपनी जाबांज सेना के साथ खड़े हैं”

सिंधु जल संधि तोड़ी तो होगी जंग

पाक पीएम ने आगे कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन अपनी अखंडता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका हमें मंजूर नहीं. उन्होंने सिंधु नदी के पानी पर पाकिस्तान का हक जताते हुए भारत का खून बहाने तक की चेतावनी दे डाली. अब वहां के गृहमंत्री मोहिसिन नकवी सामने आये हैं और कहा है कि इस तरह कोई देश एकतरफा ऐसे समझौतों को खत्म नहीं कर सकता. भारत भूल रहा है कि इस संधि का गारंटर वर्ल्ड बैंक है.

भारत के तेवर से डरा पाक, दे रहा गीदड़ भभकी

सनद रहे कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन इलाके में द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ के आतंकवादियों ने अचानक पर्यटकों पर हमला बोल दिया था और धर्म पूछकर 26 लोगों को मार डाला था. इसमें 17 लोग घायल हो गये थे. जिस समय ये हमला हुआ पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे जिसे बीच में छोड़कर वह वापस आ गये थे और मधुबनी के एक कार्यक्रम में पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले चाहें जहां छिपे हों भारत उसे निकाल लेगा. तभी से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की कंपकंपी छूट रही है. माना जा रहा है कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सख्त कदम उठा सकता है.

ये भी पढ़ें-

 

पहलगाम आतंकी हमले पर पहली बार बोले आरएसएस प्रमुख, राजा अपने कर्तव्य का पालन करे!