Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकियों के एक मददगार की नाले में कूदने से मौत हो गई। मृतक युवक सिर्फ 22 साल का था। वह आतंकवादियों को खाना और ठहरने की जगह देता था। सुरक्षाबलों से बचने के दौरान वह नाले में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान इम्तियाज अहमद मगरे के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मागरे को शनिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने कुलगाम के तंगमर्ग के जंगल में छिपे आतंकियों को खाना और रसद मुहैया कराई थी। आरोपी ने सुरक्षा बलों को आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचाने की बात स्वीकार की। रविवार सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम के साथ ठिकाने पर छापेमारी के दौरान मागरे भागने की कोशिश में वेशॉ नदी में कूद गया। जब उसने भागने का फैसला किया तो उसके आसपास कोई नहीं था। नदी में कूदने के बाद व्यक्ति तैरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह तेज बहाव में बह गया और डूब गया।
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एक शव मिला है, जिसकी पहचान इम्तियाज अहमद माग्रे के रूप में हुई है। वह आतंकवादियों का ओवर ग्राउंड वर्कर था।
अब एक ड्रोन वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नदी में कूदता हुआ दिखाई दे रहा है। पहली नज़र में, यह मामला सुरक्षा बलों से बचने के लिए आत्महत्या का लग… pic.twitter.com/6Idik3doCc
— Ocean Jain (@ocjain4) May 4, 2025
इधर इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई। सुरक्षा बलों पर आरोप लगे, क्योंकि युवक को पूछताछ के लिए उठाया गया था। मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसने आरोपों को उल्टा कर दिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक खुद सुरक्षा बलों से बचकर भाग रहा है। वह नदी में कूद जाता है और बह जाता है। युवक पर आतंकियों को पनाह देने और उनकी मदद करने का आरोप लगाया गया। फिलहाल मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मोदी ने हमारा जीना हराम कर रखा है..,सड़क पर आया पाकिस्तान का मौलाना, बोला भारत के पीएम का दिमाग खराब