Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pahalgam Terrorist Attack: कुलगाम में सुरक्षा बलों से डरकर नाले में कूदा आतंकियों का मददगार, डूबने से हुई मौत

Pahalgam Terrorist Attack: कुलगाम में सुरक्षा बलों से डरकर नाले में कूदा आतंकियों का मददगार, डूबने से हुई मौत

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकियों के एक मददगार की नाले में कूदने से मौत हो गई। मृतक युवक सिर्फ 22 साल का था।

kulgam
inkhbar News
  • Last Updated: May 5, 2025 12:53:12 IST

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकियों के एक मददगार की नाले में कूदने से मौत हो गई। मृतक युवक सिर्फ 22 साल का था। वह आतंकवादियों को खाना और ठहरने की जगह देता था। सुरक्षाबलों से बचने के दौरान वह नाले में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान इम्तियाज अहमद मगरे के रूप में हुई है।

तेज बहाव में डूबा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मागरे को शनिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने कुलगाम के तंगमर्ग के जंगल में छिपे आतंकियों को खाना और रसद मुहैया कराई थी। आरोपी ने सुरक्षा बलों को आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचाने की बात स्वीकार की। रविवार सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम के साथ ठिकाने पर छापेमारी के दौरान मागरे भागने की कोशिश में वेशॉ नदी में कूद गया। जब उसने भागने का फैसला किया तो उसके आसपास कोई नहीं था। नदी में कूदने के बाद व्यक्ति तैरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह तेज बहाव में बह गया और डूब गया।

राजनीति शुरू

इधर इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई। सुरक्षा बलों पर आरोप लगे, क्योंकि युवक को पूछताछ के लिए उठाया गया था। मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसने आरोपों को उल्टा कर दिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक खुद सुरक्षा बलों से बचकर भाग रहा है। वह नदी में कूद जाता है और बह जाता है। युवक पर आतंकियों को पनाह देने और उनकी मदद करने का आरोप लगाया गया। फिलहाल मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

मोदी ने हमारा जीना हराम कर रखा है..,सड़क पर आया पाकिस्तान का मौलाना, बोला भारत के पीएम का दिमाग खराब