Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Balasore Train Accident: भीषण ट्रेन हादसे पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने व्यक्त किया दुख

Balasore Train Accident: भीषण ट्रेन हादसे पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने व्यक्त किया दुख

नई दिल्ली। बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे को लेकर देश के बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ विदेश से भी प्रतिक्रिया आ रही है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस भीषण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया […]

भीषण ट्रेन हादसे पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने व्यक्त किया दुख
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2023 15:25:14 IST

नई दिल्ली। बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे को लेकर देश के बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ विदेश से भी प्रतिक्रिया आ रही है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी इस भीषण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.

शहबाज शरीफ ने किया ट्वीट

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

रूसी राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश में कहा कि, ‘इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं’

ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?