Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan action against Jaish E Mohammad: पुलवामा हमले के बाद आतंकी मसूद अजहर पर पाकिस्तान सरकार की बड़ी कार्रवाई, कब्जे में लिया जैश ए मोहम्मद हेडक्वार्टर

Pakistan action against Jaish E Mohammad: पुलवामा हमले के बाद आतंकी मसूद अजहर पर पाकिस्तान सरकार की बड़ी कार्रवाई, कब्जे में लिया जैश ए मोहम्मद हेडक्वार्टर

Pakistan action against Jaish E Mohammad: पाकिस्तान सरकार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैम्पस को अपने कब्जे में ले लिया है. यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान सरकार पर बढ़े वैश्विक दबाव के बाद की गई. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना आतंकवादी मसूद अजहर है.

JeM Chief Masood Azhar in Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2019 20:08:23 IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान सरकार ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर उपजे वैश्विक दबाव के बाद आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है कि उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के कैंपस को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार यह हेडक्वार्टर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में है, पाक सरकार ने शुक्रवार को उसे अपने कब्जे में लेकर वहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के हेडक्वार्टर में मदरसा है जहां करीब 70 शिक्षक और 600 स्टूडेंट्स रहते हैं. कई रिपोर्ट्स दावा करती है कि यहीं पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक ली थी. जिसमें आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और चैरिटी संगठन फलह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया था. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ा है. साथ ही भारत का आरोप है कि पाक सरकार आतंकियों को पनाह दे रही है. इसी दबाव के चलते पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है.

वहीं दूसरी ओर आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए ब्रिटेन अपने पक्ष पर कायम है. भारत में मौजूद ब्रिटिश उच्चायुक्त का कहना है कि पहले भी ब्रिटेन मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के पक्ष में था और अब भी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए ब्रिटेन संयुक्त राष्ट्र के अन्य सदस्यों से बातचीत कर रहा है.



Pakistan Army On Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, भारत पर कश्मीरियों से जुल्म के लगाए आरोप
Pakistan on River Diversion: नरेंद्र मोदी सरकार ने रोका सतलुज, रावी और व्यास नदी का पानी तो पाकिस्तान बोला- कोई परेशानी नहीं

Tags