Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan Drone Crosses LOC: श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में पाकिस्तानी ड्रोन ने पार की सीमा, भारतीय सेना ने किया ध्वस्त

Pakistan Drone Crosses LOC: श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में पाकिस्तानी ड्रोन ने पार की सीमा, भारतीय सेना ने किया ध्वस्त

Pakistan Drone Crosses LOC: शनिवार सुबह श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को मार गिराया. ये ड्रोन भारतीय सेना इलाके की निगरानी करने के लिए पाकिस्तान की ओर से उड़ाया गया था. सुरक्षा कारणों और भारतीय सेना की सजगता के चलते उसे मार गिराया है.

Pakistan Drone Crosses LOC
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2019 14:30:00 IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान में श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में भारतीय सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया है. ये ड्रोन पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पार से उड़ाया था. ड्रोन पाक सीमा से सटे कोनी व खातलाबना गांव के आस-पास मार गिराया. शनिवार सुबह सीमा पार पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन उड़ाया गया. ये ड्रोन भारतीय सेना इलाके की निगरानी करने के लिए उड़ाया गया.

ड्रोन देखते ही भारतीय सेना ने सुरक्षा कारणों और भारतीय सेना की सजगता के चलते उसे मार गिराया. इस बारे में जानकारी स्थानिय निवासियों ने दी है लेकिन सेना की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. ड्रोन मार गिराने के बाद इसका मलबा कहां गिरा इस बारे में भी जानकारी नहीं है. स्थानिय निवासियों ने बताया कि बॉर्डर के पास के इलाके पर तेज फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली की भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है.

सेना और पुलिस अधिकारीयों ने मंदिरों और गुरुद्वारों के लाउडस्पीकर पर घोषणा करवाई है कि खेतों में यदि कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें. ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ लगाने के लिए मना किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी ड्रोन ने सीमा पार की थी. भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान, पीओके में एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने कई जगहों पर सीमा पार की है. कई जगहों पर ड्रोन सीमा पार भेजे गए हैं तो कई जगहों पर सीजफायर उल्लंघन हुआ है.

PM Narendra Modi In Noida: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो सेक्शन का उद्धाटन, बोले- मैं छोटे सपने नहीं देखता

Lok Sabha Elections 2019 Dates: कब होगा लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान? चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

Tags