Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan PM Imran khan IAF Strike: भारत की एयर स्ट्राइक से रोने लगा पाकिस्तान, PM इमरान खान ने दी इंटनेशनल मंच पर शिकायत की गीदड़ भभकी

Pakistan PM Imran khan IAF Strike: भारत की एयर स्ट्राइक से रोने लगा पाकिस्तान, PM इमरान खान ने दी इंटनेशनल मंच पर शिकायत की गीदड़ भभकी

Pakistan PM Imran khan IAF Strike: भारतीय वायु सेना की की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान डर गया है और इस बात का सबूत खुद इमरान खान ने पेश किया है.

Pakistan PM Imran khan IAF Strike: After indian air srike on pok pm imran khan says will engage global leadership to expose india
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2019 16:44:44 IST

नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सहम गया है और इस कार्रवाई की शिकायत इंटरनेशनल मंच पर करने की गीदड़ भभकी दे रहा है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीके इंसाफ ने हमले के बाद बुधवार को विशेष बैठक भी बुलाई है. इमरान खान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डली पोस्ट के अनुसार, इमरान खान ने कहा है कि भारत की इस गैरजिम्मेदारा नीति को वे वैश्विक स्तर पर बेनकाब किया जाएगा.

एयरस्ट्राइक के बाद तहरीके इंसाफ पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम इमरान खान ने देश के सभी लोगों को, सैनिकों और सभी राषट्रीय शक्तियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बुधवार को पाकिस्तानी संसद में संयुक्त सत्र बुलाया गया है. यहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सभी सदस्यों को हालात का ब्यौरा देंगे. इस दौरान कुछ फैसले लिए जा सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BuV1mtGH1vR/

पाकिस्तान के विदेश ने भारत की कार्रवाई को लेकर कहा है कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा. कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की आक्रमकता है. एलओसी की उल्लंघन है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है.

IAF Strikes Pakistan Beyond LOC PoK Balakot Mirage Fighter Planes Live Updates: पाकिस्तान को करारा सबक, इंडियन आर्मी और एयर फोर्स घर में घुसकर आतंकियों को मारेंगे

PM Narendra Modi on IAF Strike PoK: साउथ ब्लॉक में वॉर रूम से पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे थे ऑपरेशन की निगरानी, पीओके में वायुसेना ने ढेर किए 300 आतंकवादी

Tags