Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan: इमरान के निर्दलीयों को तोड़ने में जुटा शरीफ परिवार, वफादारी का शपथ पत्र भरवा रही पीटीआई

Pakistan: इमरान के निर्दलीयों को तोड़ने में जुटा शरीफ परिवार, वफादारी का शपथ पत्र भरवा रही पीटीआई

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव में किसी भी दल ने बहुमत के लिए जरूरी 134 का आंकड़ा पार नहीं किया है. इस बीच पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. बीती रात नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने रविवार रात […]

(इमरान खान-नवाज शरीफ)
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2024 14:06:39 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव में किसी भी दल ने बहुमत के लिए जरूरी 134 का आंकड़ा पार नहीं किया है. इस बीच पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच गठबंधन बनाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. बीती रात नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने रविवार रात पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच मुलाकात हुई है. इस बीच शरीफ परिवार ने इमरान खान समर्थक निर्दलीयों को अपने पाले में करना शुरू कर दिया है. जिसे देखते हुए पीटीआई ने निर्दलीयों से वफादारी का शपथ पत्र भरवाना शुरू कर दिया है.

निर्दलीयों से भरवाई जा रही वफादारी की शपथ

वहीं, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने निर्दलीयों को जोड़े रखने के लिए रणनीति बनाई है. पीटीआई जीते हुए अपनी सभी उम्मीदवारों से शपथ पत्र भरवा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पत्र में लिखा है कि वे (निर्दलीय) इमरान खान की मर्जी के बिना किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे. बता दें कि अब इमरान समर्थक एक निर्दलीय उम्मीदवार का शपथ पत्र सामने आया है, जिसमें वो वादा कर रहे हैं कि वे पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे. इस निर्दलीय उम्मीदवार ने नेशनल असेंबली 38 की सीट से जीत दर्ज की है.

अब तक इमरान के 7 निर्दलीयों ने बदला पाला

गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थन से जीते हुए निर्दलीय अब पाला बदलने लगे हैं. पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 7 निर्दलीय उम्मीदवार PML-N में शामिल हो चुके हैं. बता दें कि पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. जिनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए थे. एक सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था. वहीं, एक सीट NA-88 के नतीजों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया. यहां पर अब 15 फरवरी को फिर से वोटिंग कराई जाएगी. नेशनल असेंबली की बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं.

यह भी पढ़ें-

Pakistan Election: पाकिस्तानी चुनावी नतीजों का दिखने लगा असर, इमरान खान को 12 मुकादमों में मिली बेल