Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को मिली बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई वापसी की डेडलाइन

भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को मिली बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई वापसी की डेडलाइन

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें से एक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस जाने का आदेश देना था। सरकार ने पहले पाकिस्तानियों को 48 घंटे का समय दिया था, जो कि आज यानी 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका ।

Pakistani
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2025 13:46:38 IST

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें से एक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस जाने का आदेश देना था। सरकार ने पहले पाकिस्तानियों को 48 घंटे का समय दिया था, जो कि आज यानी 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका । हालांकि इसके बाद भी केंद्र सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तानियों को वापस जाने की अनुमति जारी रखने का निर्देश दिया है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा।

भारत छोड़ रहे पाकिस्तानी नागरिक

वहीं पहलगाम हमले के बाद से पिछले छह दिनों में 786 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 55 राजनयिकों, उनके परिवार वाले और सहयोगी कर्मचारी शामिल हैं, वो भी अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत छोड़ चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों के अलावा पाकिस्तान के लिए वीजा रखने वाले आठ भारतीय नागरिक भी पड़ोसी देश वापस लौट आये हैं।

भारतीय का भी लौटना जारी

वहीं आने-जाने का सिलसिला अभी भी जारी है। 24 अप्रैल से अब तक पंजाब से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते लगभग 1,465 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौट चुके हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा लंबी अवधि का भारतीय वीजा रखने वाले 151 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत पहुंचे हैं।

 

मौलाना पति की दाढ़ी से घिन खाकर भागी पत्नी लौटी वापस, बोली शौहर को है मर्दाना कमजोरी देवर रखता है खुश

Rule Change: ATM से पैसा निकालने से लेकर वोटिंग ट्रेन टिकट तक…,आज से देश में हुए ये 5 बड़े बदलाव