Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्यार में नाकाम पाकिस्तानी आशिक BSF के हाथों गोली खाने बॉर्डर पहुंचा और फिर…

प्यार में नाकाम पाकिस्तानी आशिक BSF के हाथों गोली खाने बॉर्डर पहुंचा और फिर…

एक पाकिस्तानी नौजवान जब प्यार में नाकाम हो गया तो उसकी जीने की इच्छा समाप्त हो गई. उसने फांसी लगाकर जान देने की सोची लेकिन रमजान के पवित्र महीने में वह इस कदम को नहीं उठा पाया. जिसके बाद वह शख्स यह सोचकर भारत-पाक की सीमा पर चला गया कि सेना उसे सरहद पर देखकर गोली मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दे.

pakistani lover india pakistan border
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2018 22:58:52 IST

ममदोट: कहा जाता है कि जब रोग इश्क का हो तो इंसान अपनी जिंदगी की फिक्र भी नहीं करता. कुछ ऐसा ही मामला एक पाकिस्तानी शख्स के साथ भी हुआ जो प्यार में नाकाम होने के बाद अपनी जान देने के लिए भारत की सरहद पर पहुंच गया. वह चाहता था कि सरहद पर उसे कोई सैनिक गोली मार दे. हालांकि, पहले वह फांसी लगाकर अपनी जान देना चाहता था, लेकिन रमजान के पवित्र महीने में यह खौफनाक कदम उठाने से वह खौफ खा गया जिसके बाद वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने भारत-पाक की सीमा पर पहुंच गया.

प्यार में पागल हुए इस शख्स की पहचान मोहम्मद आसिफ पुत्र खलील मोहम्मद निवासी जलोकि उस्मान वाला, जिला कसूर (पाकिस्तान) के रूप में की गई. दरअसल आसिफ को अपने बड़े भाई की साली से प्यार हो गया. वह उससे शादी करना चाहता था लेकिन दोनों परिवार इस बात के लिए राजी नहीं हुए. कुछ समय बाद लड़की का निकाह किसी और के साथ हो गया. प्रेमिका की शादी के बाद सदमे में आए नौजवान आसिफ ने आत्महत्या की ठान ली. वह पहले फांसी लगाकर जान देने की सोच रहा था लेकिन रमजान के पाक महीने में वह यह कदम न उठा सका.

हालांकि, आसिफ ने जान देने के लिए दूसरी तरकीब निकाली और भारत-पाक की सीमा पहुंच गया. उसे यकीन था कि यहां सेना की गोली खाकर वह इस दुनिया से विदा हो जाएगा. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन सरहद पर स्थित बी.ओ.पी. जगदीश के नजदीक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय आसिफ को सीमा सुरक्षा बल 118वीं बटालियन के जवानों ने दबोच लिया. उन्होंने आसिफ को ममदोत पुलिस के हवाले कर दिया, जहां आसिफ ने सारी बात पुलिस को बताई. इस मामले में वहां के थाना प्रमुख रशपाल सिंह ने बताया कि उक्त शख्स दिमागी तौर पर परेशान लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उसकी तलाशी में जेब से 1200 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी और 2 नींद की गोलियां मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

कश्मीर : मोदी सरकार की चौथी सालगिरह पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, 5 आतंकी मार गिराए

नापाक पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- 12 मिनट में खत्म कर देंगे पूरा इजरायल

Tags