Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistani Women : बेटे की चाहत में पाकिस्तानी महिला ने सर में ठोकी कील, फोटो आयी सामने

Pakistani Women : बेटे की चाहत में पाकिस्तानी महिला ने सर में ठोकी कील, फोटो आयी सामने

Pakistani Women नई दिल्ली, Pakistani Women पाकिस्तान की एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से डर कर ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. पीर के कहने पर ठोकी कील मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त का है. जहां अपने पति की प्रताड़ना से बचने के लिये एक महिला ने […]

Pakistani Women
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2022 17:31:14 IST

Pakistani Women

नई दिल्ली, Pakistani Women पाकिस्तान की एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से डर कर ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

पीर के कहने पर ठोकी कील

मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त का है. जहां अपने पति की प्रताड़ना से बचने के लिये एक महिला ने अपने सर में कील ठोक ली. दरअसल पति को बेटे की चाहत थी. जिसके लिये महिला नकली पीर के पास जाती है. पीर ने उसे बेटा पैदा करने का वो तरीका बताया जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. महिला पर बेटे को पैदा करने का इतना दबाव था कि उसने बेटा पाने के लिये अपने सर में कील ठोक लेना आसान रास्ता समझा.

घायल अवस्था में अस्पताल में करवाया भर्ती

जब महिला की हालत बिगड़ी तो उसे घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगी. जब मामला बढ़ता गया तो पेशवर पुलिस ने आगे आकर मामले में संज्ञान दिया.

हो रही है पड़ताल

मामले पर पेशेवर पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ महिला की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसपर अब पुलिस संबंधित अस्पताल में पूछताछ के लिये गयी है. सीसीटीवी से महिला की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है’.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन