नई दिल्लीः भारत की विदेश सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए एक पाकिस्तानी युवक की वीजा की मांग पूरी करने की घोषणा की है. शाहजैब इकबाल नाम के इस युवक ने ट्वीट कर लिखा था कि अल्लाह के बाद आप ही हमारी आखिरी उम्मीद हैं, हमारी मदद करें. शाहजैब ने भारतीय हाई कमीशन से अपने भाई के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए वीजा मांगा था. इकबाल के ट्वीट का जबाब देते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उन्हें वीजा देने की बात कही. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तुम्हें कभी नाउम्मीद नहीं होने देगा. मैंने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन से तुम्हारे परिवार को तुरंत वीजा जारी करने को कहा है. साथ ही उन्होंने किश्वर सुलताना नाम की महिला, जिन्हें नोएडा के एक अस्पताल में ट्रांसप्लांट कराना है,को भी वीजा देने की घोषणा की है. विदेश मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि भारत मानवता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के हर मरीज के लिए तुरंत वीजा उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगा.
बता दें कि 18 जुलाई 2017 को भी पीओके के एक नागरिक को लीवर ट्यूमर के इलाज के लिए वीजा दिया गया था. उस समय भी सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्हें वीजा देने के लिए पाकिस्तान से सिफारिश की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा है. हालांकि 15 अगस्त के बाद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक का मेडिकल वीजा खारिज नहीं किया गया है.
India will not belie your hope. We will issue the visa immediately. @IndiainPakistan https://t.co/XMGaNrA5i6
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 25, 2017
दोनों देशों के बीच कई अन्य मुद्दों पर चल रही कड़वाहट को पीछे छोड़ते हुए इस साल मई में विदेश मंत्रालय ने एक अहम घोषणा की थी. सुषमा स्वराज अपनी दरियादिली के लिए जानी जाती हैं. सुषमा स्वराज उन कैबिनेट मंत्रियों में से हैं जो लोगों में काफी लोकप्रिय हैं और उन्होंने लोगों की काफी मदद की है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने की मिस्र की मस्जिद पर हुए आतंकी हमले की निंदा
यह भी पढ़ें- पहली बार भारत आ रहीं US राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप, ग्लोबल इकनॉमिक समिट में लेंगी हिस्सा