Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिलिस्तिनियों को नरसंहार जैसी आक्रमकता का सामना पड़ रहा है… इजरायल-हमास युद्ध पर बोले पिनराई विजयन

फिलिस्तिनियों को नरसंहार जैसी आक्रमकता का सामना पड़ रहा है… इजरायल-हमास युद्ध पर बोले पिनराई विजयन

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग से तबाह हुए फ‍िल‍िस्‍ती‍न‍ियों के लिए हमदर्दी व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से एकजुटता का पर‍िचय देने के लिए भी कहा है. तटस्थ रुख नहीं अपना सकते सीएम विजयन ने केरलियम 2023 उत्सव के समापन समारोह […]

(केरल के सीएम पिनाराई विजयन)
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 12:50:04 IST

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग से तबाह हुए फ‍िल‍िस्‍ती‍न‍ियों के लिए हमदर्दी व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से एकजुटता का पर‍िचय देने के लिए भी कहा है.

तटस्थ रुख नहीं अपना सकते

सीएम विजयन ने केरलियम 2023 उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे फिलिस्तीनी भाई पीड़ित हैं. हम सब जानते हैं कि इजरायल अमेरिका के समर्थन से फिलिस्तीनी लोगों को निशाना बना रहा है. फिलिस्तीन के लोगों को इस वक्त नरसंहार जैसी आक्रामकता का सामना करना पड़ रहा है. हम इस मुद्दे पर तटस्थ रुख नहीं अपना सकते हैं. हमें फिलिस्तीन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करनी चाहिए.

जंग में 11 हजार लोगों की मौत

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण जंग को एक महीने से ज्यादा दिन हो गए हैं. इस युद्ध में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिनमें फिलिस्तीन के करीब 10 हजार लोग शामिल हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने 7 अक्टूबर को चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद युद्ध की शुरूआत हुई, जो अब तक जारी है.