जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक धार्मिक प्रदर्शनी विवादों में घिर गई है. इस प्रदर्शनी का आयोजन आरएसएस समर्थित HSS हिंदू स्प्रीचुअल सोसायटी की ओर से किया गया है. इस प्रदर्शनी में लगाए गए कुछ पोस्टरों से विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल प्रदर्शनी में कुछ स्टॉल पर हिन्दू लड़कियों के लिए मुस्लिम लड़कों और लव जिहाद से दूर रहने की नसीहत भरे पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही प्रदर्शनी के एक कार्यक्रम में कुछ बॉलीवुड कलाकरों को लव जिहादी बताकर पैम्फ्लेट बांटे गए. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के स्टॉलों पर करीना कपूर, सैफ अली खान और आमिर खान को लव जिहादी बताया गया है.
दरअसल इस प्रदर्शनी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी अपने काउंटर लगाए हैं, जिनमें आने वाले लोगों को पम्पलेट बांटे जा रहे हैं. इस पम्पलेटस में लव जिहाद को लेकर चेतावनी लिखी गई है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर का फोटो लगाया गया है. इस पैम्फ्लेट में फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर का फोटो लगाया गया है. एक तरफ इस फोटो में करीना कपूर का पूरा चेहरा है, तो वहीं दूसरी ओर करीना का दूसरा चेहरा लगाया गया है जिसमें करीना कपूर नें बिंदी लगाकर मांग भर रखी है और साथ में बुरका भी पहना हुआ है.
#Rajasthan: Pamphlets warning against ‘love jihad’ seen at a spirituality fair in Jaipur yesterday pic.twitter.com/lHC3b4HV3c
— ANI (@ANI) November 20, 2017
इस पम्पलेट में लिखा हुआ है कि कैसे मुस्लिम लड़के हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे धर्म परिवर्तन कराते हैं. इस पम्पलैट में करीना की फोटो ही नहीं है बल्कि उदारण के तौर पर सैफ अली खान और आमिर खान का नाम भी लिखा हुआ है, जिन्होंने एक हिंदू पत्नी को छोडकर दूसरी हिंदू पत्नी को फंसा लिया है. खास बात है कि राजस्थान सरकार स्कूली बच्चों को इस फेयर में भेज रही है, जहां उन्हें लव जिहाद के बारे में बताया जा रहा है.
मुंबई: मॉडल ने शादी के 12 साल बाद मुस्लिम पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप