Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amritpal Singh का करीबी पप्पलप्रीत पहुंचा डिब्रूगढ़ जेल, यहीं कैद हैं खालिस्तानी नेता के सभी साथी

Amritpal Singh का करीबी पप्पलप्रीत पहुंचा डिब्रूगढ़ जेल, यहीं कैद हैं खालिस्तानी नेता के सभी साथी

चण्डीगढ़: भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को आज मंगलवार (11 अप्रैल) को डिब्रूगढ़ जेल में पहुंचा दिया गया. वहीं अमृतपाल सिंह के दूसरे सहयोगी भी असम की इसी जेल में कैद हैं. दरअसल पप्पलप्रीत को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कल सोमवार को काथूनंगल इलाके से गिरफ्तार किया था. वहीं बता दें कि पप्पलप्रीत के […]

Papalpreet Singh Arrest
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2023 14:08:33 IST

चण्डीगढ़: भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को आज मंगलवार (11 अप्रैल) को डिब्रूगढ़ जेल में पहुंचा दिया गया. वहीं अमृतपाल सिंह के दूसरे सहयोगी भी असम की इसी जेल में कैद हैं. दरअसल पप्पलप्रीत को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कल सोमवार को काथूनंगल इलाके से गिरफ्तार किया था. वहीं बता दें कि पप्पलप्रीत के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के साथ ही सात अन्य धाराएं लगाई गई हैं.

भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के दाहिने हाथ बताए जाने वाले पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को आज मंगलवार की सुबह अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया है. वहीं पंजाब पुलिस ने पप्पलप्रीत को कल सोमवार (10 अप्रैल) को अमृतसर के कथुनंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

पप्पलप्रीत को किया गिरफ्तार

अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कथुनंगल इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई है. पप्पलप्रीत कई तस्वीरों में अमृतपाल सिंह के साथ नजर आया था, जो कि राज्य पुलिस के शिकंजे से बचने के बाद सामने आई थी. खबर के मुताबिक, यह भी बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है.

28 मार्च तक अमृतपाल सिंह संग रहा

पुलिस द्वारा पूछताछ में पप्पलप्रीत ने खुलासा कर बताया है कि वो 28 मार्च को होशियारपुर में अमृतपाल से अलग हो गया था. वहीं 18 मार्च से 28 मार्च तक वो अमृतपाल के साथ ही था. फिर 28 मार्च को होशियारपुर में वो दोनों पुलिस के शिकंजे से बच गए थे. साथ ही पप्पलप्रीत ने इसका खुलासा भी किया है कि पुलिस का ऑपरेशन कैसे असफल रहा और कैसे उन दोनों के उस दिन ड्राइवर जोगा सिंह संग पुलिस को गच्चा दिया था. अब गिरफ्तारी के बाद भारी पुलिस बल के साथ पप्पलप्रीत को सुबह अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’