Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोपाल में पैरालंपिक पदक विजेता का हुआ आगमन, खेल मंत्री ने किया स्वागत

भोपाल में पैरालंपिक पदक विजेता का हुआ आगमन, खेल मंत्री ने किया स्वागत

भोपाल: पैरालंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाले कपिल परमार भोपाल पहुंच गए हैं. वहीं टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया है.

Kapil Parmar
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2024 19:27:03 IST

भोपाल: पैरालंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाले कपिल परमार भोपाल पहुंच गए हैं. वहीं टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया है. पीएम मोदी ने एक दिन पहले भारत के खिलाड़यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया था.

कपिल का सामना खिलाड़ी से हुआ था

वहीं कपिल परमार ने पैरालंपिक में देश का पहला कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. कपिल परमार का सामना ब्राजील के खिलाड़ी एल्टन डी ओलिवेरा के साथ हुआ था. इस दौरान कपिल परमार ने 10-0 से मुकाबला जीतकर देश के लिए कांस्य पदक हासिल की थी. इस सफलता के बाद पीएम मोदी ने कपिल परमार से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी थी.

कपिल ने किया देश का नाम रोशन

पीएम मोदी ने कपिल परमार से कहा था कि देश में सब आपकी तारीफ कर रहे हैं. आपने भारत के लिए इतना बड़ा उपलब्धि हासिल किया हैं. आपने दुनिया को भी एहसास कराया है, इस अचीवमेंट के लिए कोच को नमन करने का मन करता है क्योंकि वो आपकी साइकोलॉजी को पूरी तरह से जानते है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर