Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीति आयोग के नए सीईओ बनें परमेश्वरन अय्यर, 2 साल देंगे सेवा

नीति आयोग के नए सीईओ बनें परमेश्वरन अय्यर, 2 साल देंगे सेवा

  नई दिल्ली। भारत सरकार ने नीति आयोग (NITI Aayog) का रिटायर्ड आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि परमेश्वरन अय्यर का कार्यकाल मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) के कार्यकाल के पूरा होने पर शुरू होगा. सीईओ अमिताभ कांत […]

नीति आयोग
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2022 14:14:29 IST

 

नई दिल्ली। भारत सरकार ने नीति आयोग (NITI Aayog) का रिटायर्ड आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि परमेश्वरन अय्यर का कार्यकाल मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) के कार्यकाल के पूरा होने पर शुरू होगा. सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. कांत का कार्यकाल जून 2021 में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. केरल कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, कांत 2016 से नीति आयोग के सीईओ हैं. बता दें कि परमेश्वरन अय्यर को दो साल के लिए नीति आयोग ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्ति की गई है.

पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था. सरकारी आदेश में बताया गया है कि यूपी कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अय्यर को दो साल के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की अधिसूचना के मुताबिक अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं.

कौन हैं परमेश्वरन अय्यर?

बता दें कि अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. परमेश्वरन अय्यर संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं. परमेश्वरन अय्यर 2016 में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में वापस आए थे. अय्यर ही स्वच्छ भारत अभियान की ताकत बने थे. उनके कार्यकाल में देश में कई करोड़ शौचालय बनाए गए. जुलाई 2020 में, अय्यर ने पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के पद से इस्तीफा दिया और बाद में अमेरिका में विश्व बैंक के साथ काम करने लगे. परमेश्वरन अय्यर ने यूपी में मायावती सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर चुके है.

पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी एक कार्यक्रम में परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) की तारीफ करते हुए दिखाई दिए थे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि परमेश्वरन अय्यर खुद जाकर शौचालय की सफाई करते हैं. आज परमेश्वर अय्यर जैसे अधिकारियों की वजह से ही ये विश्वास है कि हम बापू (महात्मा गांधी) के सपनों को पूरा जरूर करेंगे.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें