Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात : चुनाव ड्यूटी पर लगे पैरामिलिट्री जवानों ने AK-56 से बरसाई गोलियां, 2 की गई जान

गुजरात : चुनाव ड्यूटी पर लगे पैरामिलिट्री जवानों ने AK-56 से बरसाई गोलियां, 2 की गई जान

अहमदाबाद : गुजरात में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.इसी बीच शनिवार(26 नवंबर) को ऐसी घटना सामने आई जहां चुनाव से पहले पूरा प्रदेश दहल उठा. दरअसल शनिवार को कुछ राज्य के पोरबंदर से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां चुनाव कार्य में लगाए गए भारतीय रिजर्व बटालियन के कुछ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2022 22:46:05 IST

अहमदाबाद : गुजरात में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.इसी बीच शनिवार(26 नवंबर) को ऐसी घटना सामने आई जहां चुनाव से पहले पूरा प्रदेश दहल उठा. दरअसल शनिवार को कुछ राज्य के पोरबंदर से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां चुनाव कार्य में लगाए गए भारतीय रिजर्व बटालियन के कुछ जवानों के बीच आपस में झड़प हो गई. इस दौरान एक जवान ने सुरक्षा के लिए थमाई गई एके-56 से अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इस हमले से दो जवानों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं इस हमले की चपेट में आकर कई लोग घायल भी हो गए हैं.

किस वजह से हुई थी झड़प?

जानकारी के अनुसार अब तक खुलासा नहीं हुआ है कि ये झड़प की वजह क्या थी. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है. जहां घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक जवानों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सभी घायल जवानों को इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर छानबीन जारी है.

ड्यूटी पर नहीं थे जवान

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के अनुसार जिन जवानों के बीच यह झड़प हुई है और उसके बाद फायरिंग की घटना हुई है वो चुनाव ड्यूटी के लिए गुजरात के पोरबंदर पहुंचे थे. इस बीच जवान ने अपने साथियों पर ही एके- 56 से फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार घटना के समय कोई भी जवान ड्यूटी पर नहीं था. पुलिस फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है जहां अधिकारी मृतक जवानों के साथियों और दूसरे गुट के जवानों के साथियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव