Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Parliament: संसद सुरक्षा में सेंधमारी के बाद प्रशासन सतर्क, बजट सत्र से पहले सुरक्षबलों की पहरेदारी

Parliament: संसद सुरक्षा में सेंधमारी के बाद प्रशासन सतर्क, बजट सत्र से पहले सुरक्षबलों की पहरेदारी

नई दिल्लीः संसद का बजट सत्र एक जनवरी से शुरु होने जा रहा है। वहीं एक जनवरी को बजट पेश किया जाएगा। अब पिछले बार हुए संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। बता दें कि पिछले बार आयोजित की गई संसद के विशेष सत्र के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 20:41:31 IST

नई दिल्लीः संसद का बजट सत्र एक जनवरी से शुरु होने जा रहा है। वहीं एक जनवरी को बजट पेश किया जाएगा। अब पिछले बार हुए संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। बता दें कि पिछले बार आयोजित की गई संसद के विशेष सत्र के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोकसभा के अंदर उत्पात मचाया था और कुछ ने संसद के बाहर हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अभी मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी है।

गृह मंत्रलाय ने दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए उपाय के तहत औधोगिक सुरक्षा बल के 140 कर्मियों को संसद परिसर में तैनात किया है। यह कदम आगामी संसद सत्र के दौरान आगंतुको और उनके सामान की तालाशी लेने के लिए उठाया था। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां पहले से मौजूद सेना के संपर्क में है। इस बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्स-रे मशीन, स्कैनर और हाथ से पकड़े जाने वाले डिटेक्टर की तैनाती की गई है। वहीं जुते, भारी जैकेट और बेल्ट आदि की तलाशी ली जाएगी।

सीआईएसएफ के बारे में जानें

बता दें कि सीआईएसएफ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में करीब 1.70 लाख कर्मी हैं। सीआईएसएफ गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। यह देश के 68 असैन्य हवाई अड्डों और हवाई क्षेत्र व परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा करता है। सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि नए व पुराने संसद परिसर और उनसे जुड़े भवनों को सीआईएसएफ के व्यापक सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। जिसमें संसद सुरक्षा सेवा, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के संसदीय ड्यूटी ग्रुप के सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेः