Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेहरू को लेकर अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?

नेहरू को लेकर अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मामले पर संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशानाहमला बोला था। इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह को इतिहास की जानकारी नहीं है, वह सिर्फ मुद्दों को भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। राहुल […]

RAHUL GANDHI
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2023 14:13:53 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मामले पर संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशानाहमला बोला था। इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह को इतिहास की जानकारी नहीं है, वह सिर्फ मुद्दों को भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि असली मुद्दा तो जातीय जनगणना और केंद्र में ओबीसी अधिकारी वाला मामला है।

क्या बोले राहुल?

राहुल गांधी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने अपनी पूरी जिंदगी इस देश के नाम कर दी। वह सालों तक जेल में रहे। राहुल ने कहा कि अमित शाह को इतिहास नहीं पता है। वो इसे फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं और मुद्दों को भटकाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। असली मुद्दा तो जातीय जनगणना का है। उन्होंने कहा कि पीएम ओबीसी हैं लेकिन केंद्र सरकार के 90 सचिवों में से केवल तीन ओबीसी क्यों हैं? हम ओबीसी की भागीदारी और जातीय जनगणना के मुद्दे पर डटे रहेंगे।

संसद में क्या कहा था अमित शाह ने ?

दरअसल, संसद में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 तथा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पेश किए जाने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इस दौरान अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की समस्या के लिए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेवार ठहराया।