नई दिल्लीः संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलने वाला शीतकालीन सत्र 14 दिन का ही होगा. उन्होंने बताया कि 25 व 26 दिसंबर को क्रिसमस हॉलीडे होने के कारण यह सत्र 14 दिन तक ही चलेगा. बता दें कि इससे पहले ही सरकार ने शीतकालीन सत्र का ऐलान किया था. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार गुजरात चुनाव के चलते जानबूझकर शीतकालीन सत्र नहीं बुला रही है. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार में सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं है जिस कारण सरकार सत्र में देरी कर रही है. :
बता दें कि इस मामले को लेकर सोनिया गांधी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की अप्रत्यक्ष रूप से जमकर बहस भी हुई थी जिसके बाद जेटली ने एक प्रेस वार्ता के जरिए कहा था कि जब कांग्रेस केंद्र में थी तब उसने भी शीतकालीन सत्र बुलाने में देरी की थी. ऐसे में वह एनडीए पर आरोप कैसे लगा सकती है.
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसी मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘मोदी ब्रह्मा हैं, वे संसार के रचयिता हैं और सिर्फ वह ही जानते हैं कि संसद सत्र कब शुरू होगी’. खड़गे ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए मोदी लोकतंत्र के मंदिर को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी का काम संसद के फर्श को छूना हुआ करता था लेकिन अब वह कोई सम्मान नहीं दिखाते.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का चेकबुक बैन करने का कोई इरादा नहीं- वित्त मंत्रालय
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः दिवसीय गुजरात दौरे पर पोरबंदर पहुंचे राहुल गांधी, दलितों को रिझाने की रहेगी कोशिश