Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pashupati Paras: पशुपति पारस NDA में ही रहेंगे, कहा- PM मोदी हमारे नेता, उनका निर्णय सर्वोपरि

Pashupati Paras: पशुपति पारस NDA में ही रहेंगे, कहा- PM मोदी हमारे नेता, उनका निर्णय सर्वोपरि

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के I.N.D.I.A गठबंधन में जाने की अटकलों पर ब्रेक लग गया है. पशुपति ने साफ कर दिया है कि वे अभी एनडीए में ही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, हमारी पार्टी रालोजपा, NDA का अभिन्न अंग […]

(पशुपति पारस-नरेंद्र मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2024 18:58:32 IST

पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के I.N.D.I.A गठबंधन में जाने की अटकलों पर ब्रेक लग गया है. पशुपति ने साफ कर दिया है कि वे अभी एनडीए में ही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, हमारी पार्टी रालोजपा, NDA का अभिन्न अंग है. पीएम मोदी हमारे नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है.

सीट नहीं मिलने पर बागी हुए थे सुर

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में एक भी सीट न मिलने के बाद पशुपति पारस के सुर बागी हो गए थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही कहा था कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी की गई है. सीट बंटवारे में हमें एक भी सीट नहीं दी गई है. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देने से पहले तक पशुपति पारस नरेंद्र मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे.

I.N.D.I.A गठबंधन में जाने की थी चर्चा

एनडीए के सीट बंटवारे में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा सीट दिए जाने से नाराज पशुपति पारस ने गठबंधन छोड़ने की धमकी दी थी. जब काफी प्रयास किए जाने के बाद उन्हें NDA में कुछ सीटें नहीं मिली तो उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है. हमारे सामने दरवाजे खुले हैं.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद मुंबई पहुंचे चिराग पासवान, क्या है वजह?