Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 28 मार्च को होगी अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड, जानें खास बातें

28 मार्च को होगी अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड, जानें खास बातें

नई दिल्ली : भारतीय सेना में भर्ती होना लाखों युवाओं का सपना होता है. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सरकार ने पिछले साल नियम बदल लिए थे. अब सेना में भर्ती अग्रिवीर योजना के तहत होती है. अभ्यर्थियों को तीनों सेनाओं में भर्ती होने के लिए इसी प्रकिया से गुजरना पड़ता है. INS […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2023 22:33:01 IST

नई दिल्ली : भारतीय सेना में भर्ती होना लाखों युवाओं का सपना होता है. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सरकार ने पिछले साल नियम बदल लिए थे. अब सेना में भर्ती अग्रिवीर योजना के तहत होती है. अभ्यर्थियों को तीनों सेनाओं में भर्ती होने के लिए इसी प्रकिया से गुजरना पड़ता है. INS चिल्का में करीब 2600 अग्रिवीरों ने भारतीय जल सेना के अग्निपथ को सफलतापूर्वक पूरा किया. इनमें 273 महिलाएं भी शामिल है. पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च को होगी जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा.

14 जून 2022 को योजना का हुआ था शुभारंभ

तीनों सेनाओं ने और रक्षा मंत्री ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था. परीक्षार्थियों को मेरिट के आधार पर ही आगे तैनात किया जाएगा. इस अग्निवीर योजना के तहत 273 महिलाओं को भी अग्रिवीर में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि नंवबर 2022 में इनकी ट्रेनिंग शुरू हुआ था.

भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए इन अग्निवीरों को खास तरह की ट्रेंनिग दी गई है. इन अग्निवीरों को आईएनएस चिल्का में 16 सप्ताह की ट्रेंनिग दी गई है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर ये अग्निवीर के जवान नौसेना की आरडी परेड टुकड़ी का हिस्सा बने थे.

सेना में यूपी के जवान सबसे अधिक

भारतीय सेना की बात करे तो उत्तर प्रदेश के जवान तीनों सेनाओं में सबसे अधिक है. यूपी के 2.18 लाख से अधिक जवान सेना में हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार के जवान है. जवानों की संख्या लगभग 1.04 लाख है. तीसरे नंबर पर देश का सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला राज्य राजस्थान का नाम आता है. इस प्रदेश के 1.03 लाख जवान सेना में शामिल है. भारत सरकार ने बताया कि थल सेना में सबसे ज्यादा जवान है जिनकी संख्या 11.21 लाख है.