Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पटना: विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में है बिहार सरकार के सरकारी दफ्तर

पटना: विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में है बिहार सरकार के सरकारी दफ्तर

पटना : देशभर से इनदिनों आग लगने की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में नया सचिवालय के पास स्थित विश्‍वेश्‍वरैया भवन में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे देखते ही देखते तेज हो गई और पूरे कमरे में फ़ैल […]

पटना
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2022 14:11:51 IST

पटना : देशभर से इनदिनों आग लगने की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में नया सचिवालय के पास स्थित विश्‍वेश्‍वरैया भवन में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे देखते ही देखते तेज हो गई और पूरे कमरे में फ़ैल गई. वहीं एटीएम में काम करने वाले गार्ड ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे वह पहुंचा तो उस समय सब ठीक था

लेकिन जब मैने 7.45 के करीब देखा तो पाया कि बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से धुआं निकल रहा है. इसके बाद गार्ड ने फ़ौरन इस बात की सूचना दमकल विभाग के अधिकारीयों को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाने का कार्य किया गया.

 

Inkhabar

हो सकता है बड़ा नुक्सान

दरअसल, नया सचिवालय के पास स्थित विश्‍वेश्‍वरैया भवन में बिहार सरकार (Bihar Government) के तमाम इंजीनियरिंग विभागों का कार्यालय है. जैसी ही इस दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को आग लगने की खबर पता लगा तो वे दौड़कर यहां पहुंचे। फ़िलहाल आग कैसे लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआती जांच के आधार पर आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. यह आग तीसरी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक लगी है. बिल्डिंग में आग लगने के बाद भवन में काम कर रहे हैं सफाईकर्मी और मजदूर के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी गई और लोग एक से दूसरे जगह भागने लगे.

Inkhabar

सब कुछ जलकर हुआ खाक

दमकल विभाग के अधिकारी जैसे ही आग बुझाने के लिए बिल्डिंग के अंदर गए तो अंदर सब कुछ जलकर खाक हो गया था. जानकारी के मुताबिक जिस वक़्त आग लगी, उस वक़्त बिल्डिंग में कुछ लोग फसे हुए भी थे. फिलहाल बिल्डिंग में किस कार्यलय में आग लगी है और कितना समान जला है इसकी भी कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल