Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pema Khandu Convoy Cash: कांग्रेस का आरोप- पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के काफिले से मिले 1.80 करोड़ रुपये, बीजेपी बोली- उम्मीदवार का पैसा

Pema Khandu Convoy Cash: कांग्रेस का आरोप- पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के काफिले से मिले 1.80 करोड़ रुपये, बीजेपी बोली- उम्मीदवार का पैसा

Pema Khandu Convoy Cash: कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि अरुणाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के रैली से पहले सीएम प्रेमा खांडू के काफिले की एक गाड़ी से चुनाव आयोग की टीम ने रेड के दौरान 1.80 करोड़ रुपए बरामद हए हैं. इस काफिले में राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में सीएम खांडू के साथ थे. हालांकि बीजेपी और सीएम खांडू ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडू.
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2019 16:53:42 IST

ईटानगर. कांग्रेस का आरोप है कि अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले सूबे के सीएम पेमा खांडू के काफिले पर निर्वाचन आयोग की टीम ने रेड मारते हुए 1.8 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की है. काफिले में राज्य के डिप्टी सीएम चौना मेन और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तापिर गाओ भी मुख्यमंत्री के साथ थे. कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम के काफिले से पकड़ी गई रकम आचार संहिता का उल्लघंन और भ्रष्टाचार को दर्शाया है.

कांग्रेस पार्टी ने सीएम खांडू और गाओ का इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि इस सनसनीखेज नोट के बदले वोट घोटाले ने बीजेपी को उजागर कर दिया है. कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह पैसा पीएम नरेंद्र मोदी की पासीघाट में हुई रैली में पहुंचाया जाने वाला था. क्या इससे साफ नहीं होता कि चौकीदार ही चोर बन गया है.

बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को नकारा 

हालांकि, मुख्यमंत्री पेमा खांडू कांग्रेस के सभी आरोपों को नकार दिया है. पेमा खांडू ने कहा कि नोट के बदले वोट खरीदने का काम कांग्रेस पार्टी करती है. चुनाव आयोग की जांच के बाद सभी जानकारी सामने आ जाएंगी. अरुणाचल सीएम ने आगे कहा कि हमें सिर्फ इतनी जानकारी लगी है कि पैसा बीजेपी के एक उम्मीदवार की कार से पकड़ा गया है.

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तापिर गोआ ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. गोओ के मुताबिक, इन पैसों का संबंध डांगी और एक पूर्व विधायक से है. मेबो क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डांगी पर्मी की प्राइवेट कार में वह कैश पकड़ा गया है जिसका पार्टी, मेरे या सीएम पेमा खांडू से कोई मतलब नहीं है.

इस मामले की एक कथित वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें कुछ अधिकारी चुनाव आयोग की मौजूदगी में पैसे गिनते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने चुनाव का उल्लंघन और आचार संहिता का नियम तोड़ा है. बता दें कि 11 अप्रैल पहले चरण में राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

Lok Sabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव में तेलंगाना के निजामाबाद में बैलेट पेपर से नहीं EVM से होगा मतदान

Mayawati Reply to SC on Statue Building: सुप्रीम कोर्ट में मायावती बोलीं, राम की मूर्ति बन सकती है तो मेरी क्यों नहीं?

 

Tags