Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंधाधुंध जंगलों की कटाई…जंगली जानवरों के हमलों के मामले में iTV के सर्वे में भड़के लोग

अंधाधुंध जंगलों की कटाई…जंगली जानवरों के हमलों के मामले में iTV के सर्वे में भड़के लोग

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है, यहा टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है.

Wolf Attack
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2024 20:35:31 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है, यहा टीम ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है. अब आखिरी और छठे आदमखोर भेड़िये की तलाश की जा रही है. वहीं वन अधिकारी के अनुसार ये छठा भेड़िया लंगड़ा है. उम्मीद है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आपको मालूम हो कि भेड़िये अबतक आठ लोगों की जान ले चुके हैं, जबकि दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. खतरनाक जंगली जानवरों के इंसानी बस्ती में हमलों के मामले क्यों तेज़ी से सामने आ रहे हैं.. आपकी राय?

अंधाधुंध जंगलों की कटाई-51.00%
जंगलों में बढ़ता इंसान का दखल-16.00%
तेज़ी से बढ़ता शहरीकरण-32.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का झुंड कैसे पहुंचा..आपकी राय?

जंगलों से सटे होने के चलते-25.00%
मांद में पानी भरने से-18.00%
भोजन की तलाश में-51.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. क्या वन माफिया पर नकेल कस कर जंगल और जानवरों की रिहाइश बचाने के प्रयास होने चाहिए?

हां- 98.00%
नहीं-1.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. क्या जंगल और नेशनल पार्क से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों की जानवरों से सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम होने चाहिए?

हां- 98.00%
नहीं-1.00%
कह नहीं सकते-1.00%

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक