Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली NCR में ठंड से फिर कांपेंगे लोग, तमिलनाडु-केरल समेत इन राज्यों में बारिश का खतरा, IMD का अलर्ट

दिल्ली NCR में ठंड से फिर कांपेंगे लोग, तमिलनाडु-केरल समेत इन राज्यों में बारिश का खतरा, IMD का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दो दिन की तेज धूप के बाद शुक्रवार सुबह कोहरा और ठंड लौट आई. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2025 08:38:50 IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दो दिन की तेज धूप के बाद शुक्रवार सुबह कोहरा और ठंड लौट आई. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया, जो 25 जनवरी तक गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. 26-28 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा जिससे अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. डॉक्टरों ने ठंड से बचने के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.

कोहरे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक घने कोहरे का कहर जारी है. IMD ने यहां येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और ट्रेनें देरी से चल रही हैं.घने कोहरे का असर राजस्थान के तीन जिलों बारां, कौराली और धौलपुर में भी देखने को मिला है. बिहार में 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है जिसमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास और गया शामिल हैं. सुबह दृश्यता कम होने से यातायात बाधित हो रहा है।

यहां बारिश की संभावना

झारखंड में ठंड बढ़ने की संभावना है. राज्य का सबसे लो टेम्प्रेचर गुमला में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रांची में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. 24 (शुक्रवार) जनवरी तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. उत्तरी और मध्य झारखंड के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहने की संभावना है. हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. महेंद्रगढ़, कुरूक्षेत्र, गुरुग्राम और अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी जिससे ठंड बढ़ेगी. ऐसा ही मौसम पंजाब में भी देखने को मिल रहा है जहां कोहरे और बारिश का असर रहेगा.

तमिलनाडु-केरल में मौसम का हाल

तमिलनाडु और केरल में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. थूथुकुडी, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों में तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की आशंका है. IMD अगले दो दिनों तक हवा की गति 35-45 किमी/घंटा तक रह सकती है.

जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम?

जम्मू-कश्मीर के घाटी इलाकों में बर्फबारी जारी है. श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान माइनस में बना हुआ है. जम्मू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जबकि कटरा और बटोत में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 24-28 जनवरी तक शुष्क मौसम विभाग ने आशंका जताई है. 29-31 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

जानें दिल्ली का हाल

आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा. 24 से 26 जनवरी तक आसमान साफ ​​रहेगा. अधिकांश स्थानों पर सुबह और रात में कोहरा छाए रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान हवाएं उत्तर से पश्चिम की ओर चलेंगी।

Also read…

इरफान पठान ने मोहम्मद शमी की वापसी पर टीम मैनेजमेंट को लेकर दिया अहम बयान

Tags