Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmer Protest: ‘शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की इजाजत मिले’, सराकर के साथ वार्ता से पहले बोले किसान नेता

Farmer Protest: ‘शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की इजाजत मिले’, सराकर के साथ वार्ता से पहले बोले किसान नेता

नई दिल्ली। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं। बड़ी तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर(Farmer Protest) पंजाब से दिल्‍ली की ओर कूच कर चुके हैं। कुछ स्थानों पर किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हुई। किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के मद्देनजर देश की राजधानी में सुरक्षा के […]

Farmers protest in jantar mantar
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2024 09:55:18 IST

नई दिल्ली। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं। बड़ी तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर(Farmer Protest) पंजाब से दिल्‍ली की ओर कूच कर चुके हैं। कुछ स्थानों पर किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हुई। किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च के मद्देनजर देश की राजधानी में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं।

दिल्‍ली से लगती सीमाओं को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है, जिससे प्रदर्शनकारी किसान दिल्‍ली की सीमा के अंदर प्रवेश न कर सकें। दूसरी ओर, सरकार किसान नेताओं से बातचीत कर मामला को हल करने की कोशिश में जुटी है। बता दें कि गुरुवार शाम को सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत होगी।

शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की इजाजत मिले

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आज हमारी मंत्रियों के साथ मीटिंग है और हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे बातचीत करें, जिससे हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें। अगर ऐसा नहीं है तो फिर हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए। हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग में कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।

शंभू बॉर्डर पर जमे किसान

दिल्‍ली चलो मार्च के लिए निकले हजारों की तादाद में किसानों को पंजाब से हरियाणा की सीमा में एंट्री नहीं मिल रही है। इसको देखते हुए किसानों ने हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है। किसानों और पुलिसवालों के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हुई।