नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दामों में आज भी बढ़ोतरी हुई है। जहां डीजल कीमत अधिकतम 27 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 23 से 25 पैसे तक बढ़ी हैं।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 101.76 रुपये व डीजल की कीमत 93.85 रुपये प्रति लीटर है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
क्या कहा पेट्रोलियम मंत्री ने
तेल की लगातार बढ़ती कीमतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ गई हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 अमेरिकी डॉलर (प्रति बैरल) से अधिक हो गई है।
ऐसे जानें तेल की कीमत
अब घर बैठे भी आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत आपको एक एसएमएस के जरिए मिल जाएगी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।