Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol-Diesel Price: चुनाव से पहले आम लोगों को राहत, दो रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price: चुनाव से पहले आम लोगों को राहत, दो रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जनता को होली तोहफा दे दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लिटर कमी करने का फैसला किया है। नई दरें 15 मार्च यानी आज से लागू हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर […]

Petrol-Diesel Price: चुनाव से पहले आम लोगों को राहत, दो रुपय सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 07:11:27 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जनता को होली तोहफा दे दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लिटर कमी करने का फैसला किया है। नई दरें 15 मार्च यानी आज से लागू हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे ही डीजल 87.62 रुपये में उपलब्ध रहेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी 

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एक्स पर बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपए के कटौती करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है करोड़ो भारतीयों परिवार को सुविधा देना लक्ष्य है। मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरीए पीएम मोदी की सराहना की है।

तेल संकट के कारण नहीं बढ़े दाम 

उन्होंने आगे लिखा कि जब विश्व मु्श्किल दौर से गुजर रहा है। विकसीत और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई और हमारे आसपास के कई देशों मे तो पेट्रोल मिल ही नहीं रहा है। 1973 के बाद से सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज के कारण मोदी अपने परिवारों पर आंच नहीं आने दी। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय ढ़ाई वर्षों में 4.65 फीसदी कम हुए है।