Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol, Diesel Prices Today: लगातार चौथे दिन तेल की कीमत में गिरावट, 81.74 रुपये हुआ पेट्रोल तो 75.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: लगातार चौथे दिन तेल की कीमत में गिरावट, 81.74 रुपये हुआ पेट्रोल तो 75.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: महीनों तक महंगाई की मार झेल रही जनता को पिछले चार दिन से पेट्रोल डीजल के दाम में थोड़ी राहत मिल रही है. दिल्ली मुंबई में आज भी पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. लगातार चौथे दिन तेल की कीमत में गिरावट के चलते पेट्रोल 81.74 रुपये तो डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Petrol, Diesel Prices Today
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2018 06:58:03 IST

नई दिल्ली. महीनों लगातार बढ़ने के बाद तेल के दाम पिछले चार दिन से लगातार घट रहे हैं. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 25 पैसे घटे हैं तो वहीं, डीजल के दाम में 17 पैसे की कटौती हुई है. तेल के दाम में इस कमी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 17 पैसे की गिरावट के साथ 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा मुंबई में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं.

मुंबई में पेट्रोल पर 25 पैसे तो डीजल पर 18 पैसे की कटौती हुई है. इस गिरावट के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 87.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 78.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आज तेल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी. भारी हंगामे और विपक्ष के दवाब के बाद केंद्र सरकार ने ढाई रुपये की कमी कर लोगों को राहत देने की कोशिश की थी.

इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा 2.50 रुपये की कमी की गई थी. साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों से भी कहा था कि वे भी तेल के दाम में कटौती करें. केंद्र की अपील के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी तरफ से 2.50 रुपये की कमी कर दी थी जिससे लोगों को तेल पर 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली थी. इसके एक दिन बाद तेल के दाम स्थिर रहे. लेकिन तीसरे दिन से ही फिर से बढ़ने शुरू हो गए थे. योगी सरकार द्वारा तेल की कीमत घटाए जाने के बाद दिल्ली से भी लोग यूपी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाते नजर आए थे.

Petrol, Diesel Prices Today: फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 81.99 रुपये हुआ पेट्रोल तो 75.36 रुपये मिल रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: दिल्ली-मुंबई में सस्ता हुआ तेल, दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ

Tags