Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol-Diesel Prices Today: न्यू ईयर से पहले तेल और सस्ता, दिल्ली में पेट्रोल 69.55 रुपये लीटर और डीजल 63.62 रुपये लीटर

Petrol-Diesel Prices Today: न्यू ईयर से पहले तेल और सस्ता, दिल्ली में पेट्रोल 69.55 रुपये लीटर और डीजल 63.62 रुपये लीटर

Petrol Diesel Prices Today: नया साल आने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों से लोगों को राहत मिल रही है. तेल के दामों में भारी गिरावट आ रही है. हालांकि ये गिरावट धीरे-धीरे आ रही है लेकिन गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम अब जेब पर भारी नहीं पड़ेंगे. 28 दिसंबर 2019 को पेट्रोल के दाम 69.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 63.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

Petrol Diesel Prices Today
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2018 11:54:02 IST

नई दिल्ली. साल 2018 में पेट्रोल और डीजल के दामों से आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी. पेट्रोल और डीजल के दाम इस कदर आसमान छूने लगे की लोगों ने तंग आकर इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन भी किया. साल 2018 में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 रुपए की कीमत को भी पार कर गए. हालांकि साल के खत्म होने से पहले इन बढ़ते दामों से आम जनता को राहत मिलने लगी है. कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुए जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में भी गिरावट आने लगी.

कुछ पैसे करते-करते धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग 15 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ गई है. नए साल पर लोगों को तेल के बढ़ते दामों से राहत मिली. बता दें कि 28 दिसंबर 2018 को पेट्रोल के दामों में 19 पैसे की गिरावट आई और डीजल के दाम 14 पैसे से कम हो गए. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 63.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले पेट्रोल के दाम 69.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.76 रुपये प्रति लीटर थे.

वहीं बाकि महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दाम कम हुए है. मुंबई में पेट्रोल 75.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.54 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं दामों में गिरावट के बाद कोलकाता में पेट्रोल 71.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.35 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिका. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 72.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 67.13 रुपए प्रति लीटर रहे.

Universal Basic Income scheme Budget 2019: नए साल से लागू हो सकती है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम, लोगों को हर महीने मिलेंगे 2500 रूपये

Sexual Harassment at Workplace: ऑफिस में हो रही हैं यौन उत्पीड़न का शिकार तो जानें क्या हैं आपके अधिकार?

Tags