Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PFI RAID: पुणे में PFI कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

PFI RAID: पुणे में PFI कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

मुंबईः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआईए) देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी के एक दिन बाद पुणे में जोरदार प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के 35 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुणे में जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के जमकर नारे […]

PFI workers arrested
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2022 14:11:00 IST

मुंबईः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआईए) देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी के एक दिन बाद पुणे में जोरदार प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पीएफआई के 35 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुणे में जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के जमकर नारे लगे।

एएनआई ने जारी किया वीडियो

एएनआई ने नारें लगते वक्त का एक वीडियो ट्वीट किया है। ट्विट में एजेंसी ने कैप्शन में लिखा है कि मूल वीडियो फीड में उच्च परिवेश शोर के कारण नारों के कुछ हिस्से धीमे थे। मौके पर मौजूद संवाददाताओं ने इस बात की पुष्टि की है।

पीएफआई के कार्यकर्ता हिरासत में

बूंद गार्डन पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएफआई के 35-40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इस प्रदर्शन करने की इजाजत प्रशासन से नहीं ली गई थी। पीएफआई के कार्यकर्ता ईडी-सीबीआई-पुलिस की छापेमारी के खिलाफ इकट्ठे हुए थे। शुक्रवार को हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

देश भर में पीएफआई के खिलाफ छापेमारी

एनआईए की अगुवाई में गुरुवार को पीएफआई पर सख्त कार्रवाई करते हुए इस चरमपंथी इस्लामी संगठन के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। देश में पीएफआई के विरुद्ध 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापेमारी की गई।

पीएफआई ने फैलाई नफरत

एक रिपोर्ट के अनुसार पीएफआई के कार्यालयों और उसके नेताओं के ठिकानों पर देशव्यापी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों में बेहद संवेदनशील सामग्री मिली है। जिसमें एक समुदाय विशेष के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया गया है। कोच्चि में विशेष एनआईए अदालत में सौंपी गई रिमांड रिपोर्ट में जांच एजेंसी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि इस चरमपंथी इस्लामी संगठन ने युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए उकसाया है।

विदेश से भेजा पैसा

ईडी ने बताया कि पीएफआई के विदेश में रहने वाले सदस्यों ने भारत में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) खातों में पैसा भेजा। जिसे बाद में पीएफआई के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। ऐसा विदेशी वित्तोषण से संबंधित कानून से बचने के लिए किया।

 

Bigg Boss: राहुल देव ने मजबूरी में किया सलमान खान के शो में काम

Prayer Meet for Raju: मुंबई में राजू के लिए प्रार्थना सभा