Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Karauli: पीएफआई से जुड़ रहे राजस्थान करौली हिंसा के तार, घटना से दो दिन पहले जारी किया था लेटर

Rajasthan Karauli: पीएफआई से जुड़ रहे राजस्थान करौली हिंसा के तार, घटना से दो दिन पहले जारी किया था लेटर

Rajasthan Karauli राजस्थान, Rajasthan Karauli राजस्थान के करौली जिले में हिंसक घटना के बाद कर्फ्यू लगातार जारी है. बीते शनिवार को यहां जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस घटना में […]

Rajasthan Karauli
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2022 14:51:17 IST

Rajasthan Karauli

राजस्थान, Rajasthan Karauli राजस्थान के करौली जिले में हिंसक घटना के बाद कर्फ्यू लगातार जारी है. बीते शनिवार को यहां जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और 7 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस घटना में कुल 35 लोग घायल हुए थे. इस घटना के तार अब PFI से जुड़ते हुए नजर आ रहे है. राजस्थान में हुई इस हिंसक घटना के 2 दिन पहले पीएफआई ने लेटर जारी किया था. PFI के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 2 से 4 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों तहसीलों व कस्बों में RSS और उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से हिंदू नव वर्ष के मौके पर भगवा रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में धार्मिक उन्माद फैलाने और कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात कही थी. उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में हमने मुख्यमंत्री व प्रदेश के पुलिस निदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया था लेकिन इसके बावजूद हिन्दू संघटनो ने धार्मिक उन्माद फैलाया।

क्या था मामला

राजस्थान के करौली शहर में यह घटना उस वक़्त हुई जब हिन्दू संगठनों की नवसंवत्सर पर आयोजित एक बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी, तभी कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया. इसके बाद लोग गुस्सा उठे और उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक घटना में कई दुकानें, वाहन और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद प्रशासन ने करौली में रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी. फ़िलहाल इस घटना की जांच की जा रही है और सूबे के मुख्या गहलोत ने इस घटना की जांच की जा रही है. वहीँ करौली के जिलाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया था कि स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए लगभग 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी