Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार की योजनाओं के लिए पीएम पैसा नहीं दे रहे…मंच से गरजे पप्पू यादव

बिहार की योजनाओं के लिए पीएम पैसा नहीं दे रहे…मंच से गरजे पप्पू यादव

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज मंच पर कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. वहीं मंच से निर्दलीय नेता पप्पू यादव का बयान आया है.

Pappu Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 19:53:51 IST

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज मंच पर कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. वहीं मंच से निर्दलीय नेता पप्पू यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता ने भरोसा किया. राजनीति का मतलब सेवाभाव. निर्दलीय चुनाव लड़ना अब इतना आसान नहीं रहा. भारत में नोटबंदी जैसे फैसले किसी भी एंगल से सफल नहीं हो सकते. सुविधा भोगी राजनीति करने वाले बहाना ढूंढते हैं. कोचिंग को लेकर सरकार का कोई मानदंड नहीं है.

बिहार में अहंकार की वजह से इंडिया गठबंधन हारा

निर्दलीय नेता पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के ज़िक्र में ग़लत क्या. हमें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है. हम गरीबों के साथ गरीब हमारे साथ. पैसै और ताकतवर लोगों से कभी वोट नहीं मांगा. बिहार में अहंकार की वजह से इंडिया गठबंधन हारा. अगर अहंकार नहीं होता तो नतीजे दूसरे होते. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता. मधेपुरा, सुपौल में हार की वजह गठबंधन में ज़िद की राजनीति.

पीएम ने सिर्फ वादा किया, निभाया नहीं

पप्पू यादव ने कहा कि मैंने पूर्णिया का आशीर्वाद बेटे की तरह हासिल किया. मेरे अंदर गरीबों की सहायता करने का पागलपन है. पीएम ने सिर्फ वादा किया, निभाया नहीं. घोषणा तो करते है लेकिन वादा पूरा नहीं करते. बिहार की योजनाओं के लिए पीएम पैसा नहीं दे रहे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. मोदी बिहार को विशेष पैकेज नहीं दे रहे हैं. बिहार में सारी चीनी मिल बंद हो चुके हैं. यहां डिप्रेशन की वजह से छात्र आत्महत्या कर रहे हैं. एक साल में 900 बच्चों ने बिहार में आत्महत्या की. ये बजट पूरी तरह बिहार विरोधी बजट है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हैं.

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई