Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम को युवाओं से बात करना है पसंद, NCC कैडेट्स से किया संवाद

पीएम को युवाओं से बात करना है पसंद, NCC कैडेट्स से किया संवाद

  नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को गणंतत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले NCC कैडेट्स, NSS वालंटियर और कलाकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं से संवाद करके हमें ऊर्जा मिलती है. युवाओं के उत्साह को देखकर हमें प्रेरणा मिलती है. देश की युवा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2023 18:19:57 IST

 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को गणंतत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले NCC कैडेट्स, NSS वालंटियर और कलाकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं से संवाद करके हमें ऊर्जा मिलती है. युवाओं के उत्साह को देखकर हमें प्रेरणा मिलती है. देश की युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी समझती है और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है. पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट बॉर्डर एरिया प्रोग्राम पर काम कर रहे है और सुविधा विकसित की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने किया संवाद

इस दौरान पीएम ने बताया कि एनसीसी और एनएसएस ऐसे संगठन है जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों से और राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते है. कोरोना काल में जिस प्रकार एनसीसी और एनएसएस ने देश का सहयोग किया था वे काफी सराहनीय था. पीएम मोदी ने आगे कहा कि युवाओं से संवाद करना हमको बढ़िया लगता है क्योंकि युवाओं में जोश रहता है, ताजगी रहती है उनके अंदर कुछ नया करने की सोच रहती है. वे ऊर्जा से भरे रहते है. उनसे हम लगातार प्रेरित होते रहते है. देश के निर्माण की जिम्मेदारी इस युवाओं के कंधे पर है . आप सभी लोग देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते है.

युवाओं के पास अवसर

इस दौरान पीएम ने बताया कि युवाओं के पास जितने नए अवसर है वो अभूतपूर्व है. आज देश में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान चल रहा है. देशभर में कुल 75 अमृत सरोवरों की स्थापना का काम चल रहा है. पीएम ने कहा कि आप लोगों अपने परिवार के साथ जाकर अमृत सरोवर का आनंद लेना चाहिए और योगदान देकर इस महान पहल में शामिल होना चाहिए.

पीएम ने G20 का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. ये देश के लिए बहुत बड़ा अवसर है. आपको इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करके पढ़ना चाहिए. इस वक्त भारत गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़ रहा है और विरासत पर अपने गर्व कर रहा है. हमें अपनी देश की पारंपरिक प्रथाओं को अपनाना चाहिए और संजोना चाहिए.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार