Inkhabar

अयूब की बेटी की बात सुनकर क्यों छलके पीएम मोदी के आंसू?

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भरूच में आयोजित उत्कर्ष समारोह को संबोधित किया. इस समारोह का आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के सफल होने पर किया गया था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नेत्रहीन सरकारी योजना के लाभार्थी […]

PM Modi got emotional
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2022 19:17:01 IST

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भरूच में आयोजित उत्कर्ष समारोह को संबोधित किया. इस समारोह का आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के सफल होने पर किया गया था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नेत्रहीन सरकारी योजना के लाभार्थी से बात की, इस दौरान जो बात हुई उसे सुन पीएम मोदी भी भावुक हो उठे.

लाभार्थी अयूब पटेल ने क्या कहा ?

प्रधानमंत्री ने नेत्रहीन योजना के लाभार्थी अयूब पटेल से बातचीत की. अयूब पटेल ने बताया कि वे साउदी अरब के रहने वाले थे, वहां उन्होंने एक आई ड्रॉप डाला था जिसका साइड इफेक्ट हुआ और उनके आंखों की रोशनी धीरे-धीरे चली गई. उन्होंने बताया कि उन्हें ग्लूकोमा हो गया है. इसपर पीएम ने पूछा कि क्या वह अपनी बेटियों को शिक्षा देते हैं? जवाब आया कि उनका जितना भी सामर्थ्य है, उस हिसाब से वे अपनी बच्चियों को पढ़ा रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं, इसमें से कक्षा एक में पढ़ने वाली बच्ची को आरटीई के तहत प्रवेश मिल गया है और उसकी अब 8वीं तक पढ़ाई फ्री है.

इस पर पीएम ने बाकी दो बेटियों के बारे में पूछा जिसपर अयूब ने बताया कि दोनों बेटियों को स्कॉलरशिप मिलती है. बड़ी बेटी का रिजल्ट आया है, उसे 80 पर्सेंट मिले हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने अयूब की बेटी से बात की.

अयूब की बेटी ने क्या कहा ?

अयूब से उसकी बेटियों के बारे में जानने के बाद, पीएम मोदी ने अयूब की बड़ी बेटी से बात की, उसने बताया कि उसका नाम आलिया है. पीएम ने पूछा कि वो क्या बनना चाहती है, जिसपर उसने जवाब दिया कि वो डॉक्टर बनना चाहती है. पीएम ने जब उससे मेडिकल प्रोफेशन को करियर के तौर पर चुनने का कारण पूछा, तो उसने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन पीएम के आंसू छलक पड़े. उसने कहा कि, ‘मेरे पिता जिस समस्या से जूझ रहे हैं, उसके कारण मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ, मैं डॉक्टर बन पिता को ठीक करना चाहती हूँ.’ इतना बोलकर आलिया भावुक हो गई और रोने लगी.

ये देखकर पीएम भी भावुक हो गए, उन्होंने कहा ऐसा है बेटियों को… इतना बोलते ही पीएम की आंखें भर आईं, और गला रुंध गया, जिसके बाद वह बोलते-बोलते रुक हुए. कुछ रुककर पीएम ने कहा, ‘बेटी तुम्हारी संवेदना ही तुम्हारी असली ताकत है.’

ज्ञानवापी केस: वाराणसी न्यायालय का फैसला- नहीं हटाए जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, 17 मई से पहले दोबारा सर्वे