Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर के निधन पर PM मोदी और खड़गे ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर के निधन पर PM मोदी और खड़गे ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चंदरपुर से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का आज सुबह निधन हो गया. धानोरकर किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. बालू धानोरकर के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस […]

(Congress MP Balu Dhanorkar)
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2023 11:55:13 IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चंदरपुर से कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर का आज सुबह निधन हो गया. धानोरकर किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. बालू धानोरकर के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ नारायणराव धनोरकर के निधन से दुखी हूं। उन्हें हमेशा सार्वजनिक सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट

कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर के निधन पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि चंद्रपुर महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद सुरेश नारायण धानोरकर के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वे जमीन से जुड़े हुए नेता थे. उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. उन्हें इस नुकसान से उबरने की शक्ति मिले.

हालत बिगड़ने पर दिल्ली लाया गया

बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी थी. पहले उनका इलाज नागपुर में चल रहा था, लेकिन दो दिन पहले ही हालत बिगड़ने पर कांग्रेस सांसद को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था. पिछले दो दिनों से बालू धानोरकर वेंटीलेटर पर थे, इस बीच आज रात करीब 12 बजे उनका निधन हो गया. बता दें कि बालू धानोरकर के पिता नारायण धानोरकल का चार दिन पहले निधन हो गया था. कांग्रेस सांसद अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.