Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BR Ambedkar death anniversary: डॉ आंबेडकर की पुण्य तिथि आज, पीएम मोदी व राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

BR Ambedkar death anniversary: डॉ आंबेडकर की पुण्य तिथि आज, पीएम मोदी व राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसमेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर जगाई उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह भारत के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव […]

Ambedkar Jayanti, Dr. BR Ambedkar, Baba Sahab, Yogi Adityanath, Government Primary School, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2023 09:34:42 IST

नई दिल्ली। डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसमेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की।

उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर जगाई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह भारत के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के अंदर उम्मीद जगाई है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और अन्य नेताओं ने भी बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुंबई में आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। बता दें, डॉ. बीआर आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 हुआ था। वे अछूत माने जाने वाली महार जाति के थे। यही कारण था कि उनको बचपन से ही भेदभाव और सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ा।