Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, रात से अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, रात से अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक

अयोध्या/लखनऊ: पीेएम नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर है. वहीं पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे। रात से अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2023 12:22:40 IST

अयोध्या/लखनऊ: पीेएम नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर है. वहीं पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे. इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।

रात से अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक

अयोध्या में रात से ही वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया. साधु-संत एवं आमजन रामनगरी में पीएम का अभिनंदन करेंगे. कहीं स्वस्तिवाचन तो कहीं शंख एवं डमरू की नाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।

अयोध्या में पीएम मोदी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे, इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो भी किया. इस रोड शो के दौरान ही प्रधानमंत्री के काफिले के बीच से एंबुलेंस को जाने की जगह दी गई. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन