Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इन चार लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं PM मोदी, अमित शाह का क्या…

इन चार लोगों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं PM मोदी, अमित शाह का क्या…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी जिंदगी में हर किसी को दिलचस्पी रहती है. सब जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी किन लोगों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं? उनके साथ हर वक्त कौन रहता है? अगर आपके मन में भी पीएम को लेकर ऐसे सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. […]

PM Modi-Hiren Joshi-Shah
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2024 21:06:24 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी जिंदगी में हर किसी को दिलचस्पी रहती है. सब जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी किन लोगों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं? उनके साथ हर वक्त कौन रहता है? अगर आपके मन में भी पीएम को लेकर ऐसे सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. हम आपको बताने जा रहे हैं उन 4 लोगों के बारे में जिनपर प्रधानमंत्री मोदी आंख मूंदकर भरोसा करते हैं.

कौन हैं ये चार लोग

-पीएम मोदी के सबसे विश्वास पात्र लोगों में पहला नाम आता है हीरेन जोशी का. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे जोशी पीएम मोदी के साथ तबसे हैं जब वह गुजरात के सीएम हुआ करते थे. बताया जाता है कि हीरेन प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया हैंडल संभालते हैं. इसके साथ ही मीडिया मैनेजमेंट का काम भी वही देखते हैं. हीरेन को पीएम मोदी का आंख-नाक-कान भी कहा जाता है.

-प्रधानमंत्री के करीबी लोगों में दूसरा नाम है उनके प्रधानसचिव पीके मिश्रा का. पीके हर वक्त साए की तरह पीएम मोदी के साथ रहते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ा फैसला हो या फिर पीएम मोदी का कोई निजी फैसला, वह पीके मिश्रा से होकर ही गुजरता है.

-इस लिस्ट में तीसरा नाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का है. बताया जाता है कि डोभाल ऐसा इंसान हैं, जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंख मूंदकर भरोसा करते हैं. 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने, उस वक्त डोभाल को एनएसए बनाना उनके शुरूआती फैसलों में से एक था. 2024 में जब मोदी तीसरी बार पीएम बने तब खबर आई कि 80 साल के हो चले डोभाल अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नहीं बनना चाहते हैं. लेकिन पीएम मोदी ने फिर से उन पर भरोसा जताया.

-पीएम मोदी के करीबी लोगों में चौथा नाम विदेश मंत्री एस जयशंकर का है. 2019 में विदेश सेवा के अधिकारी से सीधे विदेश मंत्री बनने वाले जयशंकर जितनी जल्दी पीएम मोदी के करीब आए हैं, उतनी जल्दी शायद ही कोई आया हो. प्रधानमंत्री मोदी विदेश मामलों पर पूरी तरह से एस जयशंकर पर निर्भर हैं. भारत को विश्व गुरू बनाने की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने जयशंकर को ही सौंप रखी है.

बता दें कि इस लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम ना देखकर हैरान नहीं होना है. शाह भी पीएम मोदी के सबसे करीबी और पुराने सहयोगियों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें-

ना योगी, ना शाह! अब ये नेता होगा पीएम मोदी का उत्तराधिकारी, कभी था राहुल गांधी का जिगरी यार