Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी बधाई, आतंकवाद का जिक्र कर कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी बधाई, आतंकवाद का जिक्र कर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो ताकि अपने विकास चुनौतियों […]

Pakistan's New PM
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2022 12:55:03 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा मियां मोहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो ताकि अपने विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।

विपक्ष के नेता शहबाज ने सोमवार रात करीब 10:00 पीएम पद की शपथ ली। शहबाज शरीफ ने पीएम चुने जाने के ठीक बाद विदेश नीति को लेकर अपना रुख साफ किया उन्होंने नेशनल असेंबली में कहा कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता। बता दें शहबाज शरीफ पीएम पद की शपथ लेने से पहले भी कश्मीर मुद्दे का जिक्र कर चुके हैं।

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने कहा जब पाकिस्तान ने हिंदुस्तान में 5 धमाके करके हिंदुस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे और पाकिस्तान की आलोचना की जा रही थी तब सऊदी अरब ने हमारा साथ दिया था। सऊदी अरब के बगैर कश्मीर का मसला हल नहीं किया जा सकता। शहबाज शरीफ ने कहा अगस्त 2019 में जब जबरदस्ती अतिक्रमण किया गया और अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया तो हमने क्या गंभीर कोशिश की………. हमने कितनी गंभीर कूटनीति की कोशिश की,……… कश्मीरियों का खून कश्मीर की सड़कों पर बह रहा है और कश्मीर घाटी उनके खून से लाल हैं’

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के पक्ष में संसद में 174 वोट पड़े थे। इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद से हटाए गए इमरान खान की पार्टी का एक भी सांसद सदन में मौजूद नहीं थे। बता दें 342 सदस्यीय सदन में जीत के लिए किसी भी पार्टी को 172 सदस्यों की जरूरत होती है जबकि विपक्ष को 174 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल