Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Exclusive: मोदी को गाली देना विपक्ष का पब्लिसिटी स्टंट…प्रधानमंत्री का INDIA गठबंधन पर करारा प्रहार

PM Modi Exclusive: मोदी को गाली देना विपक्ष का पब्लिसिटी स्टंट…प्रधानमंत्री का INDIA गठबंधन पर करारा प्रहार

PM Modi Exclusive On iTV: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। सत्ताधारी बीजेपी को हटाने के लिए विपक्ष ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है लेकिन फिर भी सभी पर 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी भारी पड़ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने iTV को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव की रणनीति, विपक्षी […]

(PM Modi Exclusive)
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2024 22:48:24 IST

PM Modi Exclusive On iTV: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। सत्ताधारी बीजेपी को हटाने के लिए विपक्ष ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है लेकिन फिर भी सभी पर 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी भारी पड़ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने iTV को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव की रणनीति, विपक्षी नेताओं के मुद्दे, कांग्रेस के मेनिफेस्टो समेत कई मुद्दों पर बात की।

टीवी में बना रहना चाहता है विपक्ष

इंटरव्यू के दौरान iTV द्वारा उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष के नेताओं का सबसे बड़ा मुद्दा नरेंद्र मोदी हैं। आपकी सोच में वो नरेंद्र मोदी की इतनी चर्चा क्यों करते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो मेरी चर्चा क्यों करते हैं, इसके लिए उनको समझना पड़ेगा। और उनको समझते हैं तो 2014 से 2024 का कार्यकाल देख लीजिए। एक विपक्ष के नाते भी वो पूरी तरह विफल रहे हैं। उन्होंने कोई भूमिका अदा नहीं की। वो गहन चर्चा करके देश के सामने अहम मुद्दे नहीं उठा पाए। उनको लगा हुड़दंग करो, अखबारों में जगह ले लो तो गाड़ी चल जायेगी। इस चुनाव में भी मैं देख रहा हूं कि मीडिया में बने रहने के लिए रोज नए-नए प्रयास कर रहे हैं।

मोदी को बना रहे सीढ़ी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मोदी की गाली ऐसी चीज है कि उसपर बाकी चीजें हो या न हो लेकिन पब्लिसिटी की गारंटी है। कोई छोटा सा भी नेता आकर मोदी को गाली देगा तो आधे -1 घंटे के लिए टीवी पर उसे जगह मिल जायेगी तो हो सकता है कि मोदी उनके लिए सीढ़ी का काम करता हो।

इंटरव्यू की अन्य बड़ी बातें-

PM Modi On ITV: पीएम मोदी बोले- 2014 से 2024 के बीच पूरी तरह विफल रहा विपक्ष

पुरानी बातें भूलकर निमंत्रण देने गए, लेकिन… राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस पर खूब बरसे पीएम मोदी